भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन से लगातार जारी संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया गया. हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं है. संघर्ष विराम के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा के कई हिस्सों पर गोलीबारी की है. साथ ही एलओसी पार से भारत के कई शहरों में संभावित ड्रोन अटैक किया गया. इस बीच श्रीनगर में बड़ा विस्फोट होने की खबर भी आई है जो कि साफ तौर पर तथ्यहीन और भ्रामक है.
भारतीय सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में किसी भी विस्फोट होने की खबर को खारिज किया है. सेना ने कहा, ‘मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि श्रीनगर में कोई विस्फोट नहीं हुआ. कुछ ड्रोन आए थे. कुछ समय बाद स्थिति की पुष्टि की जाएगी.’ सेना के बयान में आगे यह भी स्पष्ट किया गया कि अब नियंत्रण रेखा पर कोई गोलीबारी नहीं हो रही है. सीमा पार से पहले ऐसा हुआ था.