मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बेटे ने उठाया दर्दनाक कदम..

पूरे मामले की जानकारी देते हुए कायथा थाना पुलिस ने बताया कि कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम जवासिया कुमार में रहने वाले रामेश्वर पिता जगन्नाथ उम्र 50 साल ने अपनी मां सुंदर बाई पति जगन्नाथ उम्र 85 साल पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने का मुख्य कारण मृतका सुंदर बाई की लकवे की बीमारी थी. जिसके कारण वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. आज भी घटना के दौरान रामेश्वर और सुंदरबाई का विवाद हुआ जिसके बाद रामेश्वर ने सुंदरबाई पर जानलेवा हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस मामले में थाना कायथा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे के धारदार हथियार (दराते) को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

घर पर नहीं था कोई

जानकारी के अनुसार जिस समय इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया उस समय आरोपी रामेश्वर की पत्नी गांव में हो रही सत्संग सुनने के लिए गई थी. जबकि उसके बेटे-बहु भी किसी काम से बाहर थे. इस हत्याकांड का पता उस समय लगा जब रामेश्वर की पत्नी सत्संग सुनने के बाद घर पहुंची और उसने अपनी सास सुंदर बाई का लहू लुहान शव देखा. घर में लाश देखकर रामेश्वर की पत्नी चीखी-चिल्लाई, जिसके तुरंत बाद पड़ोसी उनके घर पर पहुंचे और इस बात की जानकारी कायथा थाना पुलिस को दी. आरोपी के खिलाफ पहले से ही तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं.

घटना के बाद मचा हड़कंप

वहीं इस हत्याकांड के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया. गांव में इस बात की चर्चा थी कि भले ही सुंदर भाई को लकवा से संबंधित परेशानियां थीं लेकिन अगर उनका बेटा रामेश्वर इलाज करवा कर परेशान भी हो गया था तो उसे ऐसा कदम नहीं उठाना था. परिवार के अन्य सदस्य भी सुंदर भाई की सेवा कर सकते थे.

Advertisements
Advertisement