श्योपुर में शराब दुकान के खिलाफ उबाल, लोगों ने सड़क पर उतारकर किया चक्काजाम

श्योपुर :  पुल दरवाजा क्षेत्र से हटकर बंजारा डैम के पास शिफ्ट हुई शराब दुकान का विरोध तेज हो गया है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर को श्योपुर-खतौली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

बुधवार को श्योपुर शहर के बंजारा डैम स्थित स्थानीय बस्ती के लोगों ने शराब दुकान पर हंगामा किया था. करीब एक घंटे तक चले विरोध के बाद दुकान को बंद कर दिया गया. हालांकि, शाम को दुकान फिर से खुल गई. इससे नाराज होकर हसनपुर हवेली के निवासियों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दी.

जाम की सूचना मिलने केबाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला जिसके बाद श्योपुर एसडीएम बी एस श्रीवास्तव ओर तहसीलदार अर्जुन भदौरिया पहुंचे. एसडीएम ने तीन दिन का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. स्थानीय लोगों की मांग है कि रिहायशी इलाके में शराब दुकान नहीं खोली जाए.

एसडीएम और आवकारी विभाग की टीम ने आश्वाशन दिलाया 

बंजारा डैम स्थित के स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर अगर शराब का ठेका खुला तो उनके बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा, और शराबी मस्त होकर गाली गलौज करेंगे और आए दिन यहां पर विवाद के हालात निर्मित होगे, इससे नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया, हालांकि सूचना मिलने के बाद एसडीएम बीएस श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तीन दिन में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Advertisements