महीनों से था दर्द, पेट की सर्जरी कर निकाली गई सुई, हैरान रह गए डॉक्टर

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक कई महीनों से पेट के दर्द से पीड़ित था. दर्द असहनीय होने पर युवक को जिले के अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर्स ने इसकी जांच की. जांच के दौरान पता चला कि युवक के पेट में एक लंबी सुई जैसी कोई वस्तु है. ये खबर सुनकर आस-पास के सब लोग दंग रह गए. सुई कैसे पहुंची और कब पहुंची? इस बात का अंदाज़ा खुद युवक को भी नहीं था. यह मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही रहस्यमयी भी. समय के रहते डॉक्टरों ने सर्जरी कर जान बचाकर एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया है.

Advertisement

मुरली हैदराबाद में नल्लाकुंटा के देवरकोंडा का निवासी है. वह एक ट्रांसपोर्ट का वाहन चलाता है. पीड़ित मुरली दो-तीन महीनों से लगातार पेट दर्द से परेशान था. उसे बहुत समय से पेट में किसी चीज के चुभने जैसा महसूस हो रहा था. दर्द असहनीय होने पर वह पिछले सप्ताह जिले के किंग कोठी अस्पताल पहुंचा. वहाँ डॉक्टरों ने स्कैन और अन्य जाँचें कीं. इन जाँचों में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मुरली के पेट में एक लंबी सुई जैसी वस्तु मौजूद है.

पेट में निकली 5 इंच लंबी सुई

डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया. डॉ. वेंकटेश, डॉ. बालराज और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ श्रीमंत की टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन किया. इस सर्जरी में मुरली के पेट से करीब 5 इंच लंबी धातु की सुई निकाली गई. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर इलाज नहीं होता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था.

युवक ने किया डॉक्टर्स का धन्यवाद

ऑपरेशन सफल रहा और डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. मुरली ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया और वह बहुत खुश है. हालांकि जब डॉक्टरों ने उससे पूछा कि पेट में सुई कैसे पहुँची तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका.

Advertisements