Vayam Bharat

नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ के बीच थे शारीरिक संबंध, कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा

कन्नौज रेप केस में आरोपी बुआ ने पुलिस पूछताछ बड़ा खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वो बीते 5-6 साल से नवाब सिंह यादव को जानती थी और नवाब सिंह के साथ उसके शारीरिक संबंध थे. घटना के बाद जब पीड़िता का मेडिकल हो रहा था तब नवाब सिंह यादव के भाई ने पैसों का लालच देकर मेडिकल नहीं कराने और अन्य लोगों के नाम लेने की बात कही थी ताकि विवेचना डाइवर्ट हो सके.

Advertisement

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की बुआ ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उसके नवाब सिंह के साथ 5-6 साल से संबंध थे. इस मामले में सह-आरोपी ने भी बताया कि पीड़िता के भाई को रुपयों का लालच देकर बयान बदलने के लिए कहा गया था.

पीड़िता के पेरेंट्स को बुआ ने नहीं दी थी जानकारी

एसपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “12 अगस्त को रात में एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि लड़की का टॉप उतार दिया गया है और कुछ गलत करने की कोशिश की गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि लड़की के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था. आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्ज किया गया. पीड़िता की बुआ ने जांच के दौरान सहयोग किया. वह पीड़िता को लेकर मेडिकल जांच के लिए भी गई थी. अगले दिन जब लड़की के माता-पिता आए तो उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी घटना हो गई और पीड़िता की बुआ ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी. बुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जब उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया तो वह फरार हो गई. उसकी गिरफ्तारी के लिए हमारी विभिन्न टीमें लगी हुई थीं. दिल्ली एनसीआर इलाके में उसकी तलाश की जा रही थी. आज उसे कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह नवाब सिंह यादव को पिछले 5-6 साल से जानती है. वह पीड़िता को लेकर नवाब सिंह के कॉलेज पहुंची जहां घटना हुई.”

घटना के बाद से ही फरार थी पीड़िता की बुआ

नाबालिग ने आरोप लगाया था कि जब नवाब सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था, उस समय कमरे के बाहर उसकी बुआ भी मौजूद थी और उसने बचाने के लिए कई बार आवाज भी लगाई थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. पीड़िता के इसी बयान के बयान के बाद पुलिस ने बुआ को इस मामले में सह-आरोपी बनाया था. हालांकि इस घटना के बाद बुआ फरार हो गई थी.

बुआ ने बताया था दूसरे नेताओं का हाथ

पीड़िता की बुआ ने दावा किया था कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है. इसके पीछे उन्होंने सपा के कुछ नेताओं का हाथ बताया था. उन्होंने कहा था कि पीड़िता ने बहकावे में आकर नवाब सिंह पर आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपनी भतीजी के साथ नवाब सिंह की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके कॉलेज गई थी. पीड़िता के साथ जब रेप की पुष्टि हो गई और बुआ को गवाही देने जाना था तो वह फरार हो गई थी. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

Advertisements