Vayam Bharat

दिवाली पर मिलावटी मिठाई खिलाने की थी तैयारी, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 430KG खोया किया जब्त

दिवाली के त्योहार को देखते हुए लोगों को मिलावटी मिठाइयों से बचाने के लिए राजधानी दिल्ली में खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले शुक्रवार को मोरी गेट स्थित खोया मंडी में छापेमारी की और 430 किलोग्राम ‘मिलावटी’ खोया जब्त किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा, ‘खोया के दस सैंपल एकत्र किए और 430 किलोग्राम खोया जो कि बिना देखरेख के पड़ा था और जिससे दुर्गंध आ रही थी, उसे जब्त कर नष्ट कर दिया गया.’

मिलावटी मिठाई बनाने की थी तैयारी

जब्त किए गए खोया का इस्तेमाल मिठाइयों के निर्माण में होना था. पकड़ा गया खोया खराब और उपभोक्ताओं के लिए असुरक्षित पाया गया. बता दें कि दिवाली के दौरान खोया की मांग में भारी वृद्धि होती है, जिससे मिलावट के मामलों में भी इजाफा होता है. इसको ध्यान में रखते हुए यह छापेमारी की गई ताकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

15 अधिकारियों की टीम ने मारा छापा

जब्त किए गए खोया के सैंपल को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. बयान के मुताबिक, पांच विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिनमें 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने इस छापेमारी को अंजाम दिया. खाद्य सुरक्षा विभाग ने आने वाले दिनों में और भी छापेमारी करने की योजना बनाई है, ताकि खोया मंडी में बेचे जाने वाले खोया की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.

Advertisements