इंग्लैंड के कैंट स्थित एक होटल के कमरे में ठहरे शख्स ने वहां भूत के होने का दावा किया है. शख्स का दावा है कि उसके कमरे में कोई तो था. क्योंकि उसने वहां कई डरावनी चीजों का अनुभव किया. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी मैडॉक्स नाम का शख्स केंट में एक ट्रेनिंग के लिए गया हुआ था. उनके होटल के कमरे में अजीबोगरीब चीजें होने लगीं.कमरे में भूत था जो दराज को खोलता और बंद करता दिखाई दिया.
कमरे में अपने आप दराज खुद ब खुद खुल रहा था
शख्स ने अजीबोगरीब घटना को कैमरे में कैद करने का दावा किया है. 42 साल के इस शख्स को होटल में होने वाली चीजों ने इतना डरा दिया कि उसे पूरे हफ़्ते नींद नहीं आई. पेशे से रेलवे इंजीनियर एंडी ने बताया कि यह अजीबोगरीब गतिविधि सबसे पहले 22 सितंबर की शाम को शुरू हुई, जब होटल के कमरे का दराज अपने आप खुल गया.
पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया – लेकिन जल्द ही बात बिगड़ गई. एंडी ने कहा कि मैं टीवी देख रहा था और अचानक मेरी नजर उस पर दराज पर पड़ी. मैंने सोचा यह तो थोड़ा अजीब है.मैंने ऐसे होने के पीछे का कारण ढूंढ़ने की कोशिश की, बजाय इसके कि यह मान लूं कि यह कोई भूत है.
बंद करने के पांच मिनट बाद खुल जा रहा था दराज
एंडी ने बताया मैंने उस दराज बंद कर दिया और लगभग पांच मिनट बाद वह फिर से खुल गया. मैंने इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचा. अगली रात, जब बिस्तर पर बैठकर टीवी देख रहा था, तब दराज फिर से चरमराहट की आवाज के साथ खुला. उसने कहा कि अगली सुबह भी वह खुला था. उस शाम वह अपने आप खुलने और बंद होने लगी. मुझे लगा, अब यह ज्यादा हो रहा है, तभी मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
कमरे में काली परछाई देखने का दावा
शख्स ने कहा कि मैंने वीडियो अपनी पत्नी नताली को भेजा और उसने कहा कि नहीं, तुम ज़्यादा सोच रहे हो. मैंने कहा कि मैं भगवान की कसम खाता हूं कि मैं ऐसा कुछ नहीं कर रहा हूं. अगली रात जब मैं कमरे में उठा तो किसी को चलते देखा, मानो कोई काली आकृति हो.
मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैंने इसे तर्कसंगत बनाने की कोशिश की. मैंने सोचा यह सिर्फ अंधेरा है और मैं आधी नींद में हूं. मुझे लगा कि रात में मेरा दिमाग मेरे साथ खेल रहा है, लेकिन मैंने जरूर देखा कि कोई चीज कमरे के मुख्य द्वार से खिड़की तक चलती हुई आ रही है.
फिर टेबल से अपने आप गिर गया आयरन
गुरुवार तक, यह डरावनी घटना एक नए स्तर पर पहुंच गई थी. एंडी ने बताया कि एक इस्त्री, जो टेबल पर सुरक्षित रखी हुई थी, अचानक जमीन पर गिर गई. कुछ ही पल पहले, दराज एक बार फिर अपने आप खुल गई थी. अचानक, मुझे एक धमाके की आवाज सुनाई दी. मैंने ट्रेनिंग से पहले अपनी टी-शर्ट प्रेस की थी, और वो प्लग में लगी हुई थी. वो मेज के किनारे के आस-पास भी नहीं थी. बस दस इंच की दूरी पर थी.
दराज खुली और मैंने धमाका सुना और आयरन अपने आप नीचे गिर गया. तब मुझे थोड़ा डर लगने लगा. उस रात, मेरे पूरे शरीर में एक अजीब सी सनसनी हुई. मुझे अपने आस-पास कुछ महसूस हो रहा था. मैं हर बात समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दराज़ और इस्त्री वाली बात को मैं किसी भी तरह से समझा नहीं पा रहा था.