Left Banner
Right Banner

अयोध्या में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ कि प्रशासन को 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक बंद करने पड़े स्कूल

अयोध्या :  प्रतिष्ठा द्वादशी के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. हर दिन करीब 6 से 8 लाख श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे नगर में जबरदस्त भीड़ हो गई है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने राम पथ, भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ को पूरी तरह सील कर दिया है. 

बढ़ती भीड़ और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय ने 11 फरवरी से 14 फरवरी तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. शहर में आधे कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं, जिससे बच्चों के स्कूल जाने, सब्जी, दूध और अन्य जरूरी सामान खरीदने में दिक्कतें आ रही हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस प्रशासन ने राम पथ को वन-वे बना दिया है और सड़क के बीच में बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि अव्यवस्था न फैले. सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए रैन बसेरा, खोया-पाया केंद्र और मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. 

शहर में किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें और अयोध्या की व्यवस्था बनी रहे.

Advertisements
Advertisement