Madhya Pradesh: मऊगंज जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र की खटखरी चौकी अंतर्गत ग्राम बकिहा में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के एक कुएं में एक नवविवाहिता महिला का शव तैरता हुआ देखा गया. महज 24 वर्षीय इस युवती की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही खटखरी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान गांव की नवविवाहिता महिला के रूप में हुई है, जिसकी शादी को कुछ ही समय बीता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
अभी तक कारण बना है रहस्य
इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है, वहीं मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या सुनियोजित हत्या। स्थानीय पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.
सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज ने बताया कि “मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का खुलासा हो पाएगा। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.”