दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित की गई. बैंकॉक से मॉस्को जा रहा एयरोफ्लोत का विमान आपात स्थिति में दिल्ली में उतरा. दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि IGI एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 3:50 बजे बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोत फ्लाइट SU 273 के केबिन में धुआं निकलने की सूचना के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. इस फ्लाइट में करीब 425 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.
बैंकॉक से 400 से अधिक लोगों को लेकर मॉस्को जा रहा एयरोफ्लोत का एक विमान मंगलवार को आपातस्थिति में दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि विमान संख्या SU273 (Aeroflot flight SU 273) के केबिन में धुएं के कारण फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोत से अभी संपर्क नहीं किया जा सका है.
सूत्र ने बताया कि विमान दोपहर करीब 3.50 बजे आपात स्थिति में उतरा। विमान में 400 से अधिक लोग सवार थे. उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह विमान बोइंग 777-300 ER है.