राजगढ़ : एसपी आदित्य मिश्रा शुक्रवार को नरसिंहगढ होते हुए बोड़ा थाना पहुंच जा रहे थे , इस दौरान बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावर के हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने उनकी नजर तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर पर पड़ी. एस पी ने अपने वाहन को ट्रेक्टर से आगे किया ओर ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया, ओर राजगढ़ एस पी आदित्य मिश्रा ने ट्रेक्टर ट्राली में सवार यात्रीयों को उतारा ओर छाव में बिठाया.
फिर ट्रेक्टर चालाक को बुलाकर समझाइस दी, इतने में ट्रेक्टर चालक sp से माफ़ी मांगता नजर आया, इधर एस पी ने कहा की माफ़ी तो हम मांगते है,उन्होंने अपने कान पकड़े और कहा आप 50,50,सवारी ट्राली में बैठाकर इस भीषण गर्मी में शादी में ले जा रहे है, कोई घटना घट जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
शादी कार्यक्रम हादसे से 5 मिनट में मय्यद में बदल जाएगी।तभी एसपी ने नरसिंहगढ से आ रही यात्री बस किशोर बस सर्विस में सभी यात्रियों को बैठाया ओर अपना पर्स से बस कंडक्टर किराया देने लगे, लेकिन बस कंडक्टर ने भी पैसे नहीं लिया ओर निशुल्क लेकर गए, जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार यात्री ग्राम सोनकच्छ निवासी थे जो ग्राम पिपल्या रसोड़ा शादी समारोह में जा रहे थे.
इधर मंडावर के पास की यह कहानी है वही राजगढ़ एसपी की सादगी और और नवाचार को देखते हुए मौजूद आसपास के कुछ ग्रामीणों और रंजीतपुरा निवासी युवा राधेश्याम दांगी ने भी राजगढ़ एसपी को धन्यवाद देते हुए कहा आपके जैसे पुलिस अधीक्षक महोदय पूरे एमपी में हो तो देश की तस्वीर बदल सकती है.
उसके बाद सभी को बस से अपने गंतव्य पर रवाना किया।यह पहली बार नहीं हे sp ने चोरों के गांव में कर में समझकर समझाया था कि आप चोरी करना छोड़ दो रामजी के दूत हनुमान जी ने भी रावण को समझाया था कि सीता माता को वापस कर दो माफी मांग लो नहीं माना तो लंका जली में भी प्रशासन का दूत बनकर आपको समझाने आया हु ये चोरी,लुट का रास्ता छोड़ दो हम आपके साथ हे नहीं तो लंका जल जायेगी. आदित्य मिश्रा के इस अंदाज की लोग खूब सराहना कर रहे हे.