अनुभव सिन्हा और शाहरुख खान ने एक साथ फिल्म बनाई थी ‘रा.वन.’ उस वक्त भले ही ये फिल्म पिट गई हो, लेकिन आने वाले समय के साथ ‘रा.वन’ एक कल्ट फिल्म बन गई थी. इसे वक्त से आगे की फिल्म कहा जाने लगा था. फिल्म की स्टोरीटेलिंग, राइटिंग और कॉन्सेप्ट लोगों को बहुत पसंद आया था. हालांकि फिल्म के एक सीन पर मीम्स भी खूब बने जो कि सुर्खियों में रहे. हाल ही में अनुभव सिन्हा ने द लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन द न्यूज रूम में शिरकत की थी, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए और तमाम चौंकाने वाले खुलासे भी किए.
बातचीत के दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि जब रा.वन रिलीज होने वाली थी उस वक्त अनुभव सिन्हा ने लॉस एंजेलिस की फ्लाइट ली और वहां गए. इस पर अनुभव सिन्हा ने कहा, “एलए नहीं दुबई की फ्लाइट ली थी. वो शाहरुख खान हैं न भाई, उसने ऐसा जलवा क्रिएट किया था कि यहां से गए दुबई वहां पर प्रीमियर हुआ. प्रीमियर के बाद एक छोटी सी पार्टी थी उसे करके हम सीधा एयरपोर्ट निकल गए.”
रा.वन को लेकर अजीब बातें हो रही थीं
अनुभव सिन्हा ने आगे कहा, “दुबई से हम लंदन गए, हम टाइम में उल्टा ट्रेवल कर रहे थे. लंदन में प्रीमियर हुआ, लंदन से निकलकर टोरेंटो गए वहां पर प्रीमियर हुआ. टोरेंटो से लॉस एंजेलिस गए वहां पर प्रीमियर हुआ. फिर लॉस एंजेलिस से शाहरुख निकल गए और मैं वहीं रुक गया.” इसके बाद उन्होंने ‘रा.वन’ के बॉक्स ऑफिस पर बात की. अनुभव सिन्हा ने कहा, “जब फिल्म का दूसरा हफ्ता चल रहा था, उस वक्त तक ये पता चल गया था कि फिल्म वैसी नहीं जाएगी जैसी सोची गई थी. तो मेरी फ्लाइट लंदन से थी, तब मैं सोचा कि मैं एक दिन रुकूंगा और किशोर लुल्ला को मिलकर सवाल पूछूंगा. तब मैं बहुत डिप्रेशन में था. उस वक्त ब्लैक बेरी मैसेज हुआ करते थे, उस पर फिल्म को लेकर अजीब सी बातें हो रही थीं. और मैं जब कह रहा हूं कि कमजोर फिल्म थी तो मैं बतौर निर्देशक कह रहा हूं कि मुझसे वहां क्या कमी रह गई.”