Vayam Bharat

राष्ट्रीय परिसंवाद में होगी उर्दू हास्य पर बात, मुशायरे की भी सजेगी महफिल

भोपाल। हिंदी भवन में उर्दू तंज ओ मजाह (हास्य-व्यंग्य) पर राष्ट्रीय स्तर का परिसंवाद 26 जून को आयोजित किया जाएगा. आयोजन साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा, सृजन कामना समाज कल्याण एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी तथा शहरे गजल कल्चरल सोसायटी भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. परिसंवाद की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के उर्दू परामर्श मंडल के संयोजक चंद्रभान ख्याल करेंगे. मुख्य अतिथि लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश दीक्षित होंगे. उद्घाटन वक्तव्य रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के कुलाधिपति डॉ संतोष चौबे देंगे. उर्दू तंजो मजाह विषय पर बीज वक्तव्य उर्दू परामर्श मंडल साहित्य अकादमी के सदस्य जानकी प्रसाद शर्मा द्वारा दिया जाएगा, जबकि आरंभ में स्वागत वक्तव्य साहित्य अकादमी के संपादक (हिंदी) अनुपम तिवारी द्वारा दिया जाएगा. परिसंवाद की संयोजक डॉ. बिलकीस जहां ने बताया है कि इस परिसंवाद में डा. मोहम्मद नोमान खान, डा. जफ र महमूद, डॉ. एसएम. शकील डॉ. मोहम्मद अहसन, डॉ. सैफी सिरौंजी तथा जावेद आलम के वक्तव्य होंगे. परिसंवाद के अंत में वरिष्ठ शायर जफर सेहबाई की अध्यक्षता में मुशायरा भी होगा. मुशायरे का संचालन राजधानी के सुप्रसिद्ध शायर बद्र वास्ती करेंगे.

Advertisement
Advertisements