Left Banner
Right Banner

दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर अब नहीं लगेगा जाम, 5 जून से नई टनल और अंडरपास होगा चालू; देख लें कहां पर बनी?

दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आई है. ऐसे लोगों को रोजाना लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से निजात मिलने वाला है. 5 जून से द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी नई टनल और अंडरपास आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे IGI एयरपोर्ट, द्वारका, गुरुग्राम और नॉर्थ इंडिया के बीच कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा और यात्रा का समय कम होगा.

29 मई से इन नए रास्तों पर ट्रायल शुरू किया जा चुका है. यह ट्रायल रोजाना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चल रहा है. ट्रायल के दौरान ट्रैफिक का प्रवाह, सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी पक्ष की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि 5 जून से इसे बिना किसी रुकावट के आम लोगों के लिए चालू किया जा सकता है.

नए रास्ते कौन-कौन से हैं?

शैलो टनल: यह द्वारका और यशोभूमि को सीधे IGI एयरपोर्ट से जोड़ती है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

राइट टर्न अंडरपास: इस अंडरपास से द्वारका से गुरुग्राम (सिरहौल की ओर) सीधे पहुंचा जा सकेगा.

एयरपोर्ट अंडरपास + राइट टर्न अंडरपास: यह IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सीधे गुरुग्राम जाने का रास्ता देगा.

कौन-सी गाड़ियां इस नए रूट पर नहीं जा सकेंगी?

इस मार्ग पर 4.5 मीटर से ऊंची गाड़ियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा, दोपहिया और तीन पहिया वाहन और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहन जैसे तेल टैंकर भी इस टनल और अंडरपास में नहीं जा पाएंगे.

क्या खास सुविधाएं उपलब्ध होंगी?

इस नए रास्ते में CCTV कैमरे, कंट्रोल रूम और इमरजेंसी एग्जिट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यह मार्ग IGI एयरपोर्ट को द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ता है, जिससे सफर तेज़ और सुरक्षित होगा.

किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी. साथ ही, सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़ जैसे नॉर्थ इंडिया के शहरों से भी बेहतर कनेक्टिविटी होगी. दिल्ली के वसंत कुंज, द्वारका, अलीपुर जैसे इलाकों से एयरपोर्ट और NH-48 तक आसान पहुंच संभव होगी. 5 जून से शुरू होने वाला यह नया रूट दिल्ली-NCR के ट्रैफिक दबाव को कम करेगा और लोगों का रोज़ाना सफर न केवल आसान बल्कि अधिक सुरक्षित और तेज़ भी बनाएगा.

Advertisements
Advertisement