Vayam Bharat

मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली: आज कल मोबाइल फोन बेहद अहम हो गया है. लोग शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक अपने ढेरों काम मोबाइल की मदद से ही करते हैं. अगर कहा जाए कि आपका मोबाइल ही आपका सबसे बड़ा राजदार है तो यह गलत नहीं होगा. आपकी पर्सनल फाइल्स, फोटोज, डेटा और मैसेज से लेकर बैकिंग और फाइनेंस डिटेल्स सभी फोन में मौजूद रहती हैं.

Advertisement

ऐसे में क्या हो अगर आपका स्मार्टफोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए? निश्चित रूप से ऐसी स्थिति आपके लिए चिंताजनक हो सकती है. हालांकि, अब आप फोन गुम होने या फिर चोरी होने पर उसे आसानी से ढूंढ सकती हैं. इस मुश्किल स्थिति में एंड्रॉयड फोन में मिलने वाली Find My Device सर्विस आपके लिए काफी कारगर हो सकती है.

बता दें कि फाइंड माय​ डिवाइस एक गूगल ऐप है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह ऐप डिवाईसेज को रिमोटली एक्सेस प्रदान करती है. इस ऐप को खासतौर पर फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन सर्च करने, उसे पूरी तरह से लॉक करने और फोन के डेटा को डिलीट करने के लिए तैयार किया गया है.

कैसे इस्तेमाल करें फाइंड माय​ डिवाइस

फाइंड माय​ डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लें. ऐप इंस्टाल होने के बाद उसे अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करें. अकाउंट लॉगइन करते समय उसकी ऐप्लीकेशन को लोकेशन, इंटरनेट, कॉल लॉग आदि को एक्सेस दें.

अब अगर कभी आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो फाइंड माय डिवाइस ऐप किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में इंस्टाल करें और जीमेल से लॉगइन करें. याद रहे कि फोन को उसी अकाउंट से लॉगइन करें, जिसे आपने अपने उस फोन में ऐड किया था. जो गुम या चोरी हुआ हो. जैसे ही आप ऐप में लॉगइन करेंगे, आपके खोऐ हुए फोन की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी. यहां फोन का नाम, उसकी लास्ट लोकेशन बैटरी परसेंट और कनेक्टेड नेटकर्व दिखाई देने लगेगा.

Advertisements