कॉमेडियन कपिल शर्मा की इंडस्ट्री में धाक है. कोई भी शो हो, उसमें वो जान डाल देने की ताकत रखते हैं. नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन आ रहा है. हर हफ्ते इसमें कपिल नए मेहमानों को बुला रहे हैं और हंसी के ठहाके लगा रहे हैं. ऑडियन्स के बीच कपिल के कई छोटे-छोटे वीडियोज वायरल होते हैं. लोग फनी क्लिप्स देखना पसंद करते हैं. लेकिन अब लगता है कि कपिल के इस शो को किसी की बुरी नजर लग गई है.
कपिल को लग सकता है झटका
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन नहीं आएगा. यानी अगर ऐसा होता है तो कपिल के चाहने वालों की उम्मीदों पर पानी फिरेगा. नेटफ्लिक्स ने तय किया है कि वो आने वाले सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करेंगे. क्योंकि इस सीजन को काफी खराब व्यूअरशिप मिली है.
रिपोर्ट्स के हवाले से पता लगा है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की व्यूअरशिप लगातार गिर रही है. काफी कम लोग इस शो को देख रहे हैं. किसी एक समय में कपिल का शो देखने का लोग बेसब्री से इंतजार किया करते थे. सूत्र के मुताबिक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लोग आधा एपिसोड भी नहीं देख रहे हैं. फिर शो के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में जो पैसा लग रहा है, वो वसूल कर पाना कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा है.
क्या है वजह?
जो बड़ी वजह सामने आ रही है, उसमें कहा जा रहा है कि कपिल का ये शो केवल नेटफ्लिक्स पर ही आ रहा है. और किसी सोशल मीडिया चैनल या फिर यूट्यूब पर इसकी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, शो की क्लिप्स कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर होते हैं, जिन्हें मिलियन्स में व्यूज मिल रहे हैं. लोगों को शॉर्ट वीडियो अपने एंटरटेनमेंट के लिए काफी लग रहे हैं. ऐसे में वो नेटफ्लिक्स पर पूरा एपिसोड नहीं देख रहे. शो का बचा हुआ पार्ट यूट्यूब पर रिलीज हो जाता है. ऐसे में व्यूज कम मिलने की चर्चा भी कई बार हुई है.
शो के फॉर्मेट की बात करें तो शादी, रिलेशनशिप और परिवार के मैटर्स पर इसकी टाइमलाइन डिपेंड है. जो सभी के लिए काफी मोनोटोनस हो चुका है. ह्यूमर की कमी नजर आती है. कॉन्टेंट ऑडियन्स को थोड़ा बोर भी कर रहा है. जिस कॉन्टेंट में लोगों को मजा आता था, अब वही बोरिंग लगने लगा है.
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कॉमेडी कॉन्टेंट को कन्ज्यूम कर रहे हैं. स्टैंडअप से लेकर सिटकॉम्स देखना प्रिफर कर रहे हैं. ऐसे में कपिल का शो इन चीजों में मिसिंग नजर आ रहा है. ऑडियन्स का टेस्ट बदल गया है. सूत्र के मुताबिक, नेटफ्लिक्स करीब 80-90 करोड़ रुपये प्रोडक्शन पर खर्च कर रहा है. कम व्यूअरशिप और एंगेजमेंट के चलते वो तीसरे सीजन के साथ वापसी न करने की तैयारी कर रहा है.