Vayam Bharat

‘याचना नहीं रण होगा युद्ध महाभीषण होगा’, बांग्लादेश हिंसा पर अयोध्या के साधु-संतों ने किया ऐलान

Ayodhya News: बांग्लादेश में हिंदू मठ मंदिरो को नुकसान पहुंचाने और हिंदुओं को प्रताड़ित करने के विरोध में अयोध्या के साधु संतो और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर के प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. अयोध्या के राम पथ पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालकर हिंदुओं को जागरूकता संदेश दिया गया. इसी के साथ यह चेतावनी भी दी गई कि अगर हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार नहीं रुकेगा तो फिर हिंदुस्तान में भी रोहिंग्या मुसलमान को नहीं रहने देंगे.

Advertisement

बावन मंदिर के पुजारी ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे मंदिरो को तोड़ा जा रहा है अत्याचार हो रहा है जिसे अब हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. वह हमारे हिंदुओं को मारेंगे तो हम भी इन रहने वाले रोहंगिया मुसलमान को भी मार कर भगाएंगे कहा कि अब ओम शांति नहीं ओम क्रांति का समय है अगर वह हमारे साथ बदले की भावना से जिएंगे तो हम भी उनके साथ वही हर्ष करेंगे अभी याचना नहीं रण होगा युद्ध महाभीषण होगा.

 

‘बांग्लादेशियों के साथ होगा वैसा ही व्यवहार’

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या के साधु संतों ने मार्च निकाला है जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है, बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, मठ मंदिर तोड़े जा रहे हैं. वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि, बांग्लादेशी होश में आओ, नहीं तो हिंदुस्तान में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ में भी हम ऐसा व्यवहार करेंगे. दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और निवाड़ी अखाड़ा तीनों साथ में है.

उन्होंने देश के साधु संतों से भी अपील करते हैं कि सब लोग अब सड़क पर आए और बांग्लादेशियों को मुंह तोड़ जवाब दें. जिस प्रकार से वहां पर हिंदुओं को मारा जा रहा है उसी प्रकार से हिंदुस्तान में भी रोहंगिया मुसलमान को नहीं रहने देंगे.

Advertisements