Vayam Bharat

दिल्ली में घुटन! हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं ये 16 शहर, संजीवनी से कम नहीं आबोहवा

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंच चुका है. जहरीली हवा से आंखों में जलन और घुटन महसूस हो रही है. हालांकि, इन सबके बीच भारत में 16 ऐसे शहर हैं, जहां की हवा आपके फेफड़ों में जान भर देगी. यहां सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से भी कम है.

Advertisement

मिजोरम की राजधानी आइजोल है. यहां सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 16 दर्ज किया गया. इसके अलावा मध्यप्रदेश के मैहर में हवा की गुणवत्ता अच्छी है. यहां एक्यूआई 43 दर्ज किया गया. इसके अलावा असम के नागांव में 30, केरल के तिरुवनंतपुरम में 48 और त्रिशूर में 44 दर्ज किया गया.

कर्नाटक के इन 5 शहरों में AQI 50 से भी कम

कर्नाटक में बागलकोट शहर है. यहां एक्यूआई 42 दर्ज किया गया. विजयपुरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को 37 दर्ज किया गया. शिवमोग्गा में 47 और बागलकोट में 42 दर्ज किया गया. वहीं, उडुपी में एक्यूआई 42 दर्ज किया गया. एक्यूआई 0-50 के बीच रहे तो अच्छा, 51-100 के बीत मध्यम, 101-150 संवेदनशील , 201-300 के बीच खराब और 301-400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है. इससे ऊपर अगर एक्यूआई रहे तो हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में मानी जाती है.

तमिलनाडु के 6 शहरों की हवा साफ

तमिलनाडु में कांचीपुरम की हवा सबसे अच्छी है. यहां हवा की गुणवत्ता सोमवार को 16 दर्ज किया गया. इसके अलावा कोयंबटूर में 36, मदुरई में 27, रामनाथपुरम में 41, थूथुकुडी में 40 और तंजावुर में एक्यूआई 44 दर्ज किया गया.

आखिर क्यों शुद्ध है इन 16 शहरों की हवा?

इन 16 शहरों की हवा साफ होने की प्रमुख वजह यहां पेड़-पौधों की अधिक संख्या है. मिजोरम का आइजोल शहर पहाड़ियों के बीच बसा है. यहां काफी संख्या में हरे-भरे पेड़, नदियां और झीलें हैं. यही वजह है कि यहां एक्यूआई 50 से भी कम है. यहीं कारण कर्नाटक और तमिलनाडु के उन 11 शहरों का भी है, जहां की हवा की गुणवत्ता अच्छी है.

दिल्ली का क्या है हाल?

सोमवार की सुबह दिल्ली के 32 इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई. नेहरू नगर में AQI 494 दर्ज किया गया. वहीं पंजाबी बाग में AQI 493 दर्ज किया गया. रोहिणी में 491, IGI एयरपोर्ट में 494 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में AQI 495 दर्ज किया. सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर GRAP-4 लागू कर दिया है. इसके तहत राजधानी में कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. 10वीं-12वीं क्लास को छोड़कर बाकी सभी क्लास को ऑनलाइन मोड में सरकार ने चलाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में एलएनजी/सीएनजी/बीएस-छह डीजल/इलेक्ट्रिक का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

Advertisements