इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल(ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए अम्पायरों के नाम ऐलान हो गए हैं. यह फाइनल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स (इंग्लैंड) में खेला जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी.
इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन-फील्ड अम्पायर की भूमिका निभाएंगे. वहीं भारत दो लोगों भी इस मैच में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल टेस्ट क्रिकेट के पिछले दो सालों के संघर्ष और प्रदर्शन का नतीजा है, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई है.
रिचर्ड इलिंगवर्थ बनाएंगे WTC फाइनल में महारिकॉर्ड
रिचर्ड इलिंगवर्थ 2021 और 2023 के WTC फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. वह अब 2025 के फाइनल में भी अम्पायरिंग रेंगे. इस तरह वह तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अम्पायर करने वाले पहले अम्पायर बन जाएंगे. उन्होंने 2024 में चौथी बार ICC अम्पायर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था.
क्रिस गैफनी ने भी इलिंगवर्थ के साथ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और WTC 2023 फाइनल में अम्पायरिंग की थी. रिचर्ड केटलबोरो को इस बार WTC 2025 फाइनल के लिए टीवी अम्पायर नियुक्त किया गया है. वह इससे पहले 2021 के फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड) में भी यही भूमिका निभा चुके हैं.
दो भारतीयों को भी WTC फाइनल में बड़ा मौका
भारत के नितिन मेनन को WTC फाइनल 2025 के लिए चौथे अम्पायर के तौर पर चुना गया है. यह उनका पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होगा. इससे पहले वे T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में टीवी अम्पायर रह चुके हैं. वहीं इस जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे.
वहीं इस घोषणा पर ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) चेयरमैन जय शाह ने फाइनल के लिए चुने गए अम्पायरों और अधिकारियों के अनुभव और योग्यता की सराहना की है और उनके अच्छे प्रदर्शन पर भरोसा जताया है. जय शाह ने अपने बयान में कहा- हमें खुशी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए हमने अनुभवी अम्पायरों की टीम चुनी है, यह दो साल के कड़े मुकाबलों का अंतिम पड़ाव है. हम हमेशा कोशिश करते हैं कि हर मैच के लिए सबसे योग्य और मेहनती अधिकारी चुने जाएं, हमें भरोसा है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, ICC की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे इस जिम्मेदारी का आनंद लेंगे.