Vayam Bharat

पहले किया ‘नेक’ काम, अब PMO से मिला इनाम… PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे बुरहानुपर के ये 2 युवा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से दो युवा चेतन जाधव और ज्ञानेश्वरी ठाकुर का सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में चयन हुआ है. मध्य प्रदेश से केवल तीन युवाओं का ही चयन हुआ है, जिसमें से दो युवा बुरहानपुर के हैं, जिन्होंने नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, कैच द रेन, मतदाता जागरूकता अभियान, माय भारत ऐप से भी अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा है. ऐसे ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर इन दोनों को मिला है.

Advertisement

बुरहानपुर के दो युवा चेतन जाधव और ज्ञानेश्वरी ठाकुर ने माय भारत नामक संस्था के तहत सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसमें उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया है. इसके लिए उन्होंने शहर के हर गांव में चौपाल और स्कूल-कॉलेज में जाकर भी लोगों को समझाया. इसी के साथ उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर शहर के कई वार्डों में जाकर नुक्कड़ नाटक और खासकर युवाओं से चर्चा कर स्वच्छता अभियान को चलाया और सफल बनाया है.

फिट भारत के तहत युवाओं को योग से जोड़ा

उन्होंने बारिश के पानी को रोकने और संचित करने के लिए ‘कैच द रेन’ अभियान चलाया. इसी के साथ ‘फिट भारत’ अभियान के तहत युवाओं को योग और सूर्य नमस्कार से भी जोड़ा है और इससे होने वाले फायदे बताए हैं. इसके अलावा दोनों युवाओं ने एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया, जिसके चलते युवाओं में योग को लेकर भ्रांतियां दूर की गईं और इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से भी जोड़ा है. शहर में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया था, जिसके तहत दोनों लोग और उनकी टीम शहर और गांव के हर गली मोहल्ले में पहुंचे.

बुरहानपुर के युवाओं ने किया शत प्रतिशत मतदान

जहां उन्होंने रैली नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार बनाने में मतदाता के अधिकार को बताया. इसी का नतीजा रहा कि बुरहानपुर के युवाओं ने शत प्रतिशत मतदान कर इस अभियान को सफल बनाया था. सामाजिक कार्यकर्ता चेतन जाधव बताते हैं कि पूरे भारत से 68 डेलिगेट्स का ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नाम से एक प्रोग्राम होगा, जिसमें अलग-अलग प्रदेश से पहुंचे डेलिगेट्स अपने विचार साझा करेंगे कि सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए हम लोग क्या कर रहे हैं और क्या होना चाहिए, इस पर भी कार्यक्रम में चर्चा होगी.

15 अगस्त को PM मोदी डेलिगेट्स को करेंगे संबोधित

युवा संसद कार्यक्रम में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत’ को लेकर युवाओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान होगा और दूसरे दिन 15 अगस्त को माय भारत के डेलिगेट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. बुरहानपुर के दोनों सामाजिक कार्यकर्ता ने माय भारत ऐप से युवाओं को जोड़ा और इससे जुड़ने के फायदे बताएं, जिसका परिणाम यह रहा की चेतन जाधव और ज्ञानेश्वरी ठाकुर को 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किले पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है.

शहर भर में हो रही दोनों की चर्चा

यह अवसर केवल मध्य प्रदेश के तीन युवाओं को ही मिल पाया है, जिसमें से बुरहानपुर के चेतन जाधव और ज्ञानेश्वरी ठाकुर शामिल हैं. चेतन यादव प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता और खासकर युवाओं के लिए कार्य करना चाहते हैं. वहीं, ज्ञानेश्वरी ठाकुर LLB की छात्रा हैं और वह हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर न्याय के लिए दर-दर भटक रहे लोगों को न्याय दिलाना चाहती हैं और अब जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर शहर भर में इनके द्वारा किए गए समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है.

Advertisements