झुलसते मार्केट में निवेशकों को कूल-कूल रिटर्न दे रहे AC बनाने वाले ये 3 शेयर, क्या आपके पास हैं?

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) का मिजाज भले ही गर्म नजर आ रहा है और हर रोज सेंसेक्स-निफ्टी टूट रहे हैं, लेकिन इस बीच एयर कंडीशन यानी AC बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक निवेशकों को कूल-कूल एहसाद दिला रहे हैं और जोरदार तेजी से साथ उन्हें ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं. इस लिस्ट में टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas), ब्लू स्टार (Blues Star) और व्हर्लपूल (Whirpool) शामिल हैं. मंगलवार को बाजार में भगड़ के बीच भी ये तीनों ही स्टॉक जोरदार तेजी पकड़े नजर आए.

Advertisement

शुरुआती कारोबारी में बड़ी गिरावट
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार की, तो बता दें कि सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रेज जोन में ओपन हुए और शुरुआती कारोबारी में बुरी तरह टूटे. Sensex ने खुलते ही 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया था, तो वहीं Nifty भी 150 अंक से ज्यादा बिखर गया था. हालांकि, जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा दोनों इंडेक्स में गिरावट कुछ कम हुई. खबर लिखे जाने तक सुबह 11.20 बजे पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 72,940.51 पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी करीब 50 अंक की गिरावट में था. अब बताते हैं उन तीन एसी स्टॉक्स के बारे में, जो गिरते मार्केट में भी धमाल मचाते दिख रहे हैं…

पहला: Blue Star Share
अब बात करते हैं उन AC Stocks के बारे में, जो निवेशकों को कूल-कूल रिटर्न दे रहे हैं. तो इस लिस्ट में पहले पायदान पर ब्लू स्टार का शेयर (Blue Star Share) आता है, जो गिरते बाजार में भी गदर मचाते हुए 7 फीसदी से ज्यादा उछल गया. इस कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ 2000 रुपये पर खुला था और देखते ही देखते ये 2216.70 रुपये तक उछल गया. महज दो कारोबारी दिनों में ही ब्लू स्टार स्टॉक की कीमत में 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 44,240 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस शेयर ने बीते पांच साल में निवेशकों को 451% का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है.

दूसरा: Voltas Share
टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस एसी बनाने वाली कंपनी का शेयर भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को Voltas Stock 1374.90 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में उछलकर 1410.95 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. इसमें करीब 3.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ब्लू स्टार की तरह ये AC Stock भी लगातार रफ्तार पकड़े हुए हैं औऱ इसका भाव दो कारोबारी दिनों में ही 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है. बता दें कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 46,480 करोड़ रुपये हो गया है.

तीसरा: Whirlpool Share
लिस्ट में अगला नाम एसी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल का है, जो तेजी बनाए हुए है. मंगलवार को Whirlpool Stock 911.15 रुपये पर ओपन हुआ और तूफानी तेजी के साथ भागते हुए मिनटों में 947.80 रुपये पर पहुंच गया. 11,930 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी के शेयर में लंबे समय बाद हरियाली देखने को मिली है. इसके साथ ही इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों के चेहरे भी खिल गए हैं.

Advertisements