Jio और Zepto के साथ जल्द आएंगे ये 5 IPO, इंवेस्टमेंट के लिए तारीख करें नोट

2024 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई और प्रमुख लिस्टिंग के बाद, निवेशक अब 2025 में आने वाले हाई-प्रोफाइल IPO का इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष की शुरुआत से IPO गतिविधि थोड़ी धीमी रही, लेकिन कुछ प्रमुख कंपनियों के बाजार में आने से निवेशकों की उम्मीदें फिर से बढ़ गई हैं.

Advertisement

टाटा कैपिटल का आईपीओ

टाटा समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा सहायक कंपनी टाटा कैपिटल जल्द ही अपना IPO ला सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका आकार लगभग 15,000 करोड़ रुपए हो सकता है. यह IPO नए शेयरों के निर्गम और बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) का मिश्रण होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए टाटा कैपिटल की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग आवश्यक है.

रिलायंस जियो का आईपीओ

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार शाखा रिलायंस जियो इन्फोकॉम 2025 की दूसरी या तीसरी तिमाही में IPO लाने की योजना बना रही है. यह IPO भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम हो सकता है, जिसका आकार लगभग 40,000 करोड़ रुपए हो सकता है. जियो का लक्ष्य लगभग 10 लाख करोड़ रुपए के मूल्यांकन के साथ अपनी लिस्टिंग करना है.

NSDL का आईपीओ

भारत की प्रमुख डिपॉजिटरी फर्म नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) भी जल्द ही अपने IPO की घोषणा कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी लगभग 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. हालांकि, इसे अभी भी कुछ नियामक अनुमोदनों की आवश्यकता है.

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में अपनी सहायक कंपनी के लिए IPO लाने की तैयारी कर रही है. इसका आकार 15,000 करोड़ रुपए हो सकता है, जिसमें सिर्फ बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) शामिल होगा.

JSW सीमेंट

JSW ग्रुप की सीमेंट शाखा JSW सीमेंट भी 4,000 करोड़ रुपए का IPO लाने की योजना बना रही है. इसमें 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपए का OFS होगा. इस राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार और ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा.

Advertisements