Vayam Bharat

शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल सकती हैं ये 7 चीजें, समय रहते हो जाएं सावधान

रिश्ते बनाने में तो सालों लग जाते हैं लेकिन टूटने में बिल्कुल भी वक्त नहीं लगता. खासकर रिश्ता जब पति-पत्नी का हो. शादीशुदा लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए प्यार और एक-दूसरे पर विश्वास होना बेहद जरूरी है. पति-पत्नी के रिश्ते में थोड़ी बहुत नोंक-झोंक, मनमुटाव चलते रहते हैं और इससे रिश्ता मजबूत भी होता है. लेकिन कई मामले ऐसे है जो पति-पत्नी के रिश्ते को दीमक की तरह धीरे-धीरे खा जाते हैं. और लोगों को समझ में नहीं आता कि आखिर उनका रिश्ता किस कारण से टूटा.

Advertisement

यहां सात ऐसे कारण दिए गए हैं जिससे रिश्ता धीरे-धीरे टूटता चला जाता है और पता भी नहीं चलता

1. अनसुलझे झगड़े
कई बार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बार-बार झगड़े होते हैं. लेकिन कोई एक पार्टनर झगड़े को सुलझाने के बदले उसे दबाने की कोशिश करता है. बाद में यही गलती पार्टनर के बीच दूरियों का कारण बन जाती है.

2. भावनात्मक रूप से पार्टनर से न जुड़ पाने पर
किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए इमोशनल जुड़ाव बेहद जरूरी है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि पति-पत्नी एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ पाते हैं. जिसके कारण उनमें अकेलापन और अलगाव की भावना पैदा हो जाती है.

3. एक दूसरे को हल्के में लेना
समय के साथ अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को ‘टेकन फॉर ग्रांटेड’लेने लगते हैं. वो पहली वाली गर्मजोशी, प्यार का इजहार धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. उन्हें लगने लगता है कि ये तो मेरा है ही. और इसी गलत सोच की वजह से रिश्ता कमजोर होने लगता है.

4. कम्युनिकेशन का न होना
एक हंसती-खेलती शादी के लिए पार्टनर के बीच में कम्युनिकेशन का होना बेहद जरूरी होता है. रिश्तों में ये जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की बात को सुनें, उनकी भावनाओं को समझें साथ ही आप अपनी भावनाओं को भी उनके सामने रखें. किसी भी समस्या का मिलकर समाधान निकालें.

5. आर्थिक परेशानियां
कई बार आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण भी पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं. शादीशुदा लाइफ में आर्थिक तंगी कड़वाहट का मुख्य कारण है. पैसा न होने की वजह से घर में झगड़े होने लगते हैं, जिस वजह से नाराजगी बढ़ती चली जाती है.

6. जीवन के अलग-अलग लक्ष्य
समय के साथ लोगों की आकांक्षाएं एवं लक्ष्य बदलते रहते हैं. कई बार पार्टनर एक-दूसरे के लक्ष्य को पूरा करने में सपोर्ट नहीं करते. जिसके कारण रिश्तों में दूरियां आने लगती है.

7. क्वालिटी टाइम न दें पाना
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्टनर एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पातें. वो अपने बिजी शेड्यूल में व्यस्त रहते हैं. जिसके कारण रिश्ता कब धीरे-धीरे खत्म होने लगता है पता ही नहीं चलता.

Advertisements