भारत की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं के जवान शामिल हुए थे. ऑपरेशन से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी और हमलों में भारतीय सेना के 8 जवान भी शहीद हुए हैं. सेना ने इन शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस और बलिदान को सम्मानित किया.
CISF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शहीद जवानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सीआईएसएफ और सभी रैंक के अधिकारी उन बहादुरों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है. राष्ट्र उनके साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं.
DG #CISF and all ranks pay heartfelt tribute to the bravehearts who laid down their life at the altar of duty during #OperationSindoor.
The nation will remain forever indebted to their courage, valour and supreme sacrifice. Our deepest condolences to the bereaved families. 🙏… pic.twitter.com/2Id5xkz0z8
— CISF (@CISFHQrs) May 12, 2025
भारतीय सेना ने अपनी प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में लगभग 35 से 40 कर्मियों को खोया है. सेना ने साफ किया कि हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों से है. हमने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया था.
इन जवानों ने दिया देश के लिए बलिदान
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस स्ट्राइक में पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके साथ ही इस कार्रवाई में 100 से आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इस ऑपरेशन के बाद हुई फायरिंंग और हमलों में भारतीय सेना के 8 जवान शामिल हुए थे. इनमें मुरली नायक, मो. इम्तियाज शहीद, दिनेश शर्मा, सचिन यादव, कमल कंबोज, अमित चौधरी, सुरेंद्र मोगरा और सूरज यादव ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है.