कार प्रेमियों और नए खरीदारों दोनों के लिए सितंबर 2025 महीना रोमांचक साबित होने वाला है. फेस्टिव सीजन से पहले से करीब 5 नई कारें लॉन्च होने की उम्मीद है, जिससे यह समय और भी खास बनने जा रहा है. लॉन्च की शुरुआत मारुति के एक इवेंट से शुरू होगी, जिसके बाद बाजार के लिए विनफास्ट गाड़ियां लेकर आएगी. आइए देखते हैं कि सितंबर 2025 में कौन-कौन सी कारें आने की संभावना है…
Escudo
मारुति एक नई मेड-इन-इंडिया SUV लाने की तैयारी में है, जिसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रखा जा सकता है. इसे एरेना शोरूम्स के जरिए बेचा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका नाम एस्कुडो, विक्टोरियस या सेबर हो सकता है. यह सुजुकी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, लेकिन इसमें लंबे व्हीलबेस और ज्यादा केबिन स्पेस के लिए बदलाव किए जाएंगे
VinFast VF6
वियतनामी EV कंपनी विनफास्ट अपने भारतीय बाजार की शुरुआत VF6 से करेगी. इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन हाल ही में तमिलनाडु स्थित विनफास्ट प्लांट में शुरू हुआ है. यह SUV दो वेरिएंट्स में आएगी और इसमें 6 कलर विकल्प और दो इंटीरियर थीम मिलेंगी, जो वेरिएंट पर निर्भर करेंगी.
VinFast VF7
VF6 के साथ-साथ विनफास्ट एक और इलेक्ट्रिक SUV भी लॉन्च करेगी, जिसका नाम VF7 है. इन दोनों मॉडलों को पहली बार 2025 की शुरुआत में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया था. कंपनी इस SUV को तीन वेरिएंट्स, छह एक्सटीरियर कलर विकल्प और दो इंटीरियर थीम्स में पेश करेगी.
Mahindra Thar Facelift
2020 में लॉन्च होने के बाद से महिंद्रा थार 3-डोर मॉडल में सिर्फ मामूली बदलाव हुए हैं, लेकिन अब यह कुछ पुरानी लगने लगी है. महिंद्रा इसे नया लुक और फीचर्स के साथ सितंबर 2025 में पेश करने की तैयारी में है. थार में थार रॉक्स की तरह डिजाइन और फीचर बदलाव होंगे, जैसे सर्कुलर LED हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील्स. उम्मीद है कि इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और TPMS जैसे फीचर्स मिलेंगे.