Vayam Bharat

ये है इतिहास के 5 सबसे बड़े साइबर हमले! जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था

आजकल साइबर जगत में ‘हैकिंग’ एक बहुत बड़ा खतरा बन गया है. कई बार तो यह हैकिंग इतनी बड़ी हो जाती है कि इसके नतीजे दुनिया भर में महसूस किए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही पांच सबसे बड़े साइबर हमलों के बारे में, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था:

Advertisement

1. द नॉर्थ कोरिया हैक: सोनी पिक्चर्स पर अटैक (2014)

2014 में सोनी पिक्चर्स का डेटा हैक करके नॉर्थ कोरिया ने दुनिया को हिला दिया था. इस हमले के पीछे ‘गार्डियन ऑफ़ पीस’ नामक एक हैकिंग ग्रुप का हाथ था, जिसे नॉर्थ कोरिया से जोड़ा जाता है. इस हमले में सोनी पिक्चर्स के सभी कंप्यूटर और सर्वर डाउन हो गए थे, और कंपनी का बहुत सारा महत्वपूर्ण डेटा चोरी हो गया था. इस घटना के बाद सोनी पिक्चर्स ने अपनी फिल्म ‘द इंटरव्यू’ की रिलीज़ भी रद्द कर दी थी, जो नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन पर आधारित थी.

2. WannaCry रैनसमवेयर अटैक (2017)

2017 में WannaCry रैनसमवेयर अटैक ने दुनिया भर के कंप्यूटर सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया था. इस अटैक ने हॉस्पिटल, स्कूल और बड़ी कंपनियों को भी अपने कब्जे में ले लिया था. हैकर्स ने पीड़ितों से बिटकॉइन में रैनसम माँगा था ताकि वे उनके डेटा को वापस कर सकें. यह अटैक 150 देशों में फ़ैल गया था और इससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था.

3. द Equifax हैक (2017)

2017 में अमेरिकी क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसी Equifax का डेटा हैक हो गया था. इस हैक में 147 मिलियन अमेरिकी नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा चोरी हो गए थे. इस हैक को दुनिया का सबसे बड़ा डेटा उल्लंघन माना जाता है.

4. द NotPetya रैनसमवेयर अटैक (2017)

2017 में NotPetya रैनसमवेयर अटैक ने दुनिया भर की कई कंपनियों को अपने कब्जे में ले लिया था. यह अटैक WannaCry रैनसमवेयर अटैक से भी ज़्यादा खतरनाक था. इस अटैक का लक्ष्य उद्योगों और बड़ी कंपनियों को बंद करना था. यह अटैक कई देशों में फ़ैल गया था और इससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था.

5. द Target हैक (2013)

2013 में अमेरिकी रिटेल जायंट Target का डेटा हैक हो गया था. इस हैक में 40 मिलियन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नंबर चोरी हो गए थे. यह हैक इसलिए भी बहुत चर्चा में रहा क्योंकि इस में हैकर्स ने Target के सिस्टम में घुसपैठ करने के लिए एक नए तरीके का इस्तेमाल किया था.

ये कुछ उदाहरण हैं दुनिया में हुए सबसे बड़े साइबर हमलों के. यह साबित करता है कि साइबर जगत में हैकिंग एक बहुत बड़ा खतरा है और हमारे सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी है कि हम साइबर सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखें.

Advertisements