उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां खुद कानून की रखवाली करने वाले वर्दीधारी ही कानून को ताक पर रखते नजर आए. जी हाँ, बुलंदशहर में महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है. बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी जब सादी वर्दी में अपने थाने जा रही थीं, उसी दौरान वर्दी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे और उन्होंने महिला थाना प्रभारी से गाली-गलौज के साथ बदसलूकी की
दरअसल, महिला पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में देख शराब के नशे में पुलिसकर्मी उसे परेशान करने लगे. रास्ते में ही रोककर उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को जान से मारने की कोशिश की. महिला पुलिसलकर्मी ने कहा कि आरोपियों ने उनके ऊपर पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की. इस मामले में थाना प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित अपने साथ चौकी ले गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिसकर्मियों द्वारा महिला पुलिसकर्मी को परेशान करना और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी करना भारी पड़ गया. जांच के दौरान इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में अभी भी विभागीय जांच चल रही है.
एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बुलंदशहर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का ये मामला न सिर्फ पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है, बल्कि ये दिखा रहा है कि वर्दी पहनने वाले खुद जब नियम तोड़ेंगे, तो आम जनता का कानून में भरोसा कैसे बना रहेगा? मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए, जिनकी जांच के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को एसएसपी दिनेश कुमार ने सस्पेंड कर दिया. फिलहाल पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों की हरकतें विभाग की छवि को धूमिल कर रही हैं. जब एक महिला थाना प्रभारी के साथ ऐसी हरकत हो सकती है, तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं ये सवाल अब हर ज़ुबान पर है.