रोज डे पर पार्टनर संग रोमांटिक डिनर के लिए दिल्ली के ये कैफे हैं परफेक्ट, जरूर करें एक्सप्लोर!

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज़ डे से हो जाती है. रोज डे 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार लुटाते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. कुछ कहीं घूम आते हैं तो कुछ कपल इस दिन को रोमांटिक डेट के साथ एंजॉय करते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने पार्टनर के साथ रोज डे पर रोमांटिक डिनर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लिए दिल्ली के कुछ कैफे बेस्ट रहेंगे.

Advertisement

दिल्ली के ये कैफ़े अपने अनोखे एम्बियंस, टेस्टी फूड्स के लिए जाने जाते हैं, जो आपके रोज़ डे को स्पेशल और यादगार बना सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में रोज डे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली के 5 बेस्ट कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं. इन कैफे में आप टेस्टी फूड्स के साथ ही एक शानदार शाम और पर्सनल स्पेस के साथ डिनर एंजॉय कर सकेंगे.

1. डिगिन कैफे

अगर आप किसी ऐसे कैफे की तलाश में हैं, जहां यूरोपियन वाइब्स और रोमांटिक एंबियंस हो, तो डिगिन (Diggin) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां की वाइन, पास्ता और डेजर्ट्स काफी फेमस हैं. खूबसूरत गार्डन और फेयरी लाइट्स के बीच अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर का मजा ले सकते हैं. ये कैफे दिल्ली के चाणक्यपुरी में है.

2. रोज कैफे

रोज डे के लिए रोज कैफे एक परफेक्ट प्लेस है. इस कैफे का नाम ही इसे रोमांटिक बनाता है. यहां का खूबसूरत इंटीरियर, हल्की की रोशनी और टेस्टी फूड इस जगह को एक शानदार डेट स्पॉट बनाते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक प्राइवेट और प्यारा समय बिताना चाहते हैं, तो ये जगह एकदम परफेक्ट है. ये कैफे दिल्ली के मालवीय नगर में हैं. अपने पार्टनर के साथ इस कैफे में जाना तो बनता है.

3. सेविला द क्लेरिजस कैफे

अगर आप इस रोज डे पर कुछ ग्रैंड प्लान कर रहे हैं, तो सेविला एक शानदार ऑप्शन है. इस कैफे की थीम स्पेनिश-इटालियन है और यहां का माहौल काफी रोमांटिक है. यहां बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लाइट्स और कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ ले सकते हैं. ये कैफे दिल्ली के औरंगजेब रोड पर है.

4. म्यूजिक एंड माउंटेन हिलसाइड कैफे

अगर आप रोज डे पर किसी वुडन इंटीरियर और कंफर्टेबल माहौल वाले कैफे की तलाश में हैं, तो ये कैफे आपके लिए बेस्ट है. ये कैफे आपको पहाड़ों के बीच बैठकर कॉफी पीने का एहसास कराएगा. यहां की वाइन और पास्ता काफी पसंद किए जाते हैं, जिन्हें आप भी एक बार ट्राई कर सकते हैं. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित इस कैफे में पार्टनर संग जाना आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस कराएगा.

5. ऑलिव बार एंड किचन

अगर आप किसी एक्सक्लूसिव और लग्जरी कैफे में अपने पार्टनर के साथ डिनर प्लान कर रहे हैं, तो ‘|ऑलिव बार एंड किचन’ परफेक्ट चॉइस होगी. यहां की डेकोरेशन, लाइव म्यूजिक और कैंडल लाइट डिनर आपके रोज डे को और भी खास बना देगा.

Advertisements