अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. मार्केट में जल्द ही ये गाड़ियां एंट्री लेने वाली हैं. लेटेस्ट कार को घर में लाने के लिए और 10 लाख रुपये के बजट में रहने के लिए ये ऑप्शन बेहतर साबित हो सकते हैं. टाटा मोटर्स 10 लाख रुपये से कम में आने वाली 3 नई गाड़ियां लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच में हो सकती है.
अपकमिंग कार की लिस्ट में टाटा पंच, टिगोर और टियागो शामिल हैं. संभावना है कि टाटा की टियागो और टिगोर की झलक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देखने को मिल सकती है. आइए इनकी कीमत और संभावित फीचर्स के बारे में पढ़ें.
Tata Punch Facelift के फीचर्स और कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच का नया अवतार देखने को मिल सकता है. इस माइक्रो एसयूवी में आपको इलेक्ट्रिक जैसा डिजाइन हो सकता है. अपकमिंग पंच में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED Drl मिल सकते हैं.
10 लाख से कम में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, टाटा की 3 दमदार कार हैं शामिल
कार लेने का प्लान है तो यहां मार्केट में आने वाली दमदार कारों की लिस्ट चेक करें. मार्केट में टाटा की तीन नई कार कदम रखने की तैयारी में हैं. ये कब लॉन्च हो सकती हैं और इनके खास फीचर्स क्या-क्या होंगे. इसके अलावा ये 10 लाख से कम के बजट मेें समा पाएंगी या नहीं इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.
Tata Tiago का फेसलिफ्ट
टाटा टियागों को भी आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें आपको कई बदलवा देखने को मिल सकते हैं. इसमें फीचर्स से लेकर एक्सटीरियर डिजाइन में भी कॉस्मैटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं. टियागो फेसलिफ्ट में टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स दे सकती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपये हो सकती है.
Tata Tigor Facelift
टिगोर फेसलिफ्ट वर्जन भी आपको जल्द देखने को मिल सकता है. इस कार में नया डिजाइन और एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. टाटा की इस कार की संभावित कीमत 6 रुपये हो सकती है.