Vayam Bharat

नाखूनों में ये बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

आपके शरीर के स्वास्थ्य की स्थिति, आपके नाखून की बनावट, रंग और बनावट बताती है. आपके नाखून से हेल्थ के बारे में बहुत कुछ पता किया जा सकता है. हालांकि कई लोग तो नाखून के बनावट और रंग को देखकर सेहत का पता लगा लेते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के नाखून पीले, काले और सफेद होते हैं. वहीं कुछ लोगों की नाखून में नीली या ब्लैक लाइन आ जाती है. इस वजह से नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं. ये कई तरह की समस्याओं का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं नाखून में बदलाव आपके लिए किन बीमारियों का संकेत देता है…

Advertisement

नाखून का रंग लाल होना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप शरीर में कहीं सूजन या ल्यूपस रोग से पीड़ित हैं तो आपके लिए नाखूनों का रंग बदलना संभव है. ऐसे में नाखूनों का रंग लाल हो सकता है.

नाखून में नीले और काले धब्बे

अगर आपके नाखून पर नीले और काले रंग के धब्बे हैं और शरीर में रक्त संचार ठीक से नहीं हो रहा है. ब्लड सर्कुलेशन संबंधी समस्याओं के कारण नाखून में काले या नीले धब्बे हो सकते हैं. कुछ लोगों को हृदय संबंधी बीमारी होने पर भी नाखून के रंग में बदलाव दिखाई देता है.

नाखून पर सफेद धारियां दिखाई देना

अगर आपके नाखूनों पर सफेद धारियां दिखाई दे रही हैं तो यह किडनी या लीवर से संबंधित किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसके अलावा नाखून में सफेद रेखा का होना भी हेपेटाइटिस जैसी बीमारी का संकेत हो सकता है.

नाखून का टूटना

कई बार लोगों के नाखून के कमजोरी आने के कारण नाखून टूटने लगते हैं. ऐसा होने से आपके शरीर में कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. अगर आपके नाखून में ये समस्या है तो शरीर में खून की कमी या थायरॉइड जैसी बीमारी का संकेत हो सकता है.

Advertisements