इसी साल जनवरी में भारत सरकार की तरफ से साल 2025 के लिए पद्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया था. अब आज यानी 28 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में उन तमाम विनर्स को सम्मानित किया गया है. कुल 71 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड दिया गया है. उनमें से कई नाम ऐसे भी हैं, जिनका ताल्लुक सिनेमा की दुनिया से है.
लिस्ट में एक बड़ा नाम बॉलीवुड के बड़े सिंगर अरिजीत सिंह का है. सिंगिंग की दुनिया में उनका काफी अहम योगदान है. वो पिछले 14 सालों से बॉलीवुड के लिए गाने गा रहे हैं. उन्हें उनके इस योगदान के लिए पद्म भूषण दिया गया है. अरिजीत के अलावा सिंगर जसपिंदर नरूला ने भी इस बड़े सम्मान को अपने नाम किया है. उन्हें पद्म श्री दिया गया है
इन सितारों ने भी जीता पद्म अवॉर्ड
म्यूजिक कंपोजर रिजी केज ने भी पद्म श्री अपने नाम किया. सिंगिंग के अलावा एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले भी कई नाम शामिल हैं. एक बड़ा नाम दिग्गज डायरेक्टर शेखर कपूर का है, जिन्होंने ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘मासूम’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. ‘मासूम’ शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इसके जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था
इन सितारों ने भी जीता पद्म अवॉर्ड
म्यूजिक कंपोजर रिजी केज ने भी पद्म श्री अपने नाम किया. सिंगिंग के अलावा एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले भी कई नाम शामिल हैं. एक बड़ा नाम दिग्गज डायरेक्टर शेखर कपूर का है, जिन्होंने ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘मासूम’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. ‘मासूम’ शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इसके जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था.
राष्ट्रपति में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. पद्म पुरस्कार के लिए 138 नामों का ऐलान हुआ था. हालांकि, अभी सिर्फ 71 हस्तियों को सम्मानित किया गया है. बाकी बचे 67 लोगों को भी जल्द ही नवाजा जाएगा.