टैनिंग हटाने में असरदार हैं किचन की ये सब्जियां, पाएं बेहतरीन रिजल्ट…

अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि टैनिंग हटाने के लिए वो महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उन्हें वो रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं जो वो चाह रहे हैं. ऐसे में अगर धूप में ज्यादा वक्त बिताने की वजह से आपकी स्किन टैन हो गई है और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके भी कोई खास असर नहीं दिख रहा, तो अब वक्त है किचन में मौजूद कुछ खास सब्जियों को आजमाने का.

Advertisement

ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स टैनिंग हटाने के साथ-साथ स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाते हैं. सबसे खास बात तो ये है कि न तो इनके लिए आपको अलग से कुछ खरीदना पड़ेगा और स्किन पर इनके साइड इफेक्ट्स होने के चांस भी कम होते हैं. यही नहीं, घर में मौजूद चीजों को बहुत आसानी से अपनी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा भी बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि किचन में ऐसी कौन सी सब्जियां मौजूद हैं, जिनसे टैनिंग को हटाया जा सकता है.

सबसे असरदार है आलू

सबसे पहले बात करें आलू की, तो यह सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो टैनिंग को हल्का करने में मदद करती हैं. बस आलू को छीलकर पीस लें और उसका रस निकालकर टैन वाली जगह पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

खीर नहीं किसी से कम

खीरा भी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें भरपूर मात्रा में पानी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को ठंडक देते हैं और टैनिंग हटाने में मदद करते हैं. खीरे का रस निकालकर चेहरे और हाथों पर लगाएं या फिर पतले स्लाइस काटकर टैन वाली जगह पर रखें. इससे स्किन सॉफ्ट और रिफ्रेश महसूस करेगी.

टैनिंग के लिए बेस्ट है टमाटर

टमाटर भी टैनिंग हटाने में बहुत असरदार होता है. इसमें मौजूद लाइकोपीन स्किन को सन डैमेज से बचाता है और टैनिंग को कम करता है. टमाटर को पीसकर उसमें थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे, हाथों और पैरों पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे स्किन नैचुरली ब्राइट और फ्रेश दिखेगी.

इन नेचुरल तरीकों को अपनाकर आप घर बैठे बिना किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही, धूप में बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना और स्किन को कवर करके रखना बहुत जरूरी है, ताकि टैनिंग दोबारा न हो. अगर आप नेचुरल चीजों से स्किन का ख्याल रखेंगे, तो स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी.

Advertisements