जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने सबको चौंका दिया है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद गुस्सा है. इस हमले की अमेरिका, इजराइल और सिंगापुर के साथ-साथ मुस्लिम देश UAE ने भी निंदा की है. UAE ने बयान जारी करते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति और आतंकियों के हमले का विरोध किया है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “UAE इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है. मंत्रालय ने भारत सरकार और लोगों तथा इस जघन्य हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की, साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.”
पहलगाम हमले के बाद पीएम का सऊदी दौरा हुआ छोटा
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद अपना सऊदी दौरा छोटा कर दिया है और वह भारत लौट आए हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज पहलगाम का दौरा करेंगे. ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब भारत में अमेरिका के उपराष्ट्रपति मौजूद हैं और भारत के प्रधानमंत्री देश से बाहर हैं. इस हमले के पीछे भारत को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है.
पहलगाम हमले में कितने लोगों की मौत?
पहलगाम में करीब 5 से 6 हमलावरों ने पर्यटकों पर हमला करते हुए गोलियां चला दी. इस हमले में लगभग 30 लोगों की मौत की संभावना है और दर्जनों घायल हैं. आतंकियों की पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसी अभियान चला रही हैं. इस हमले में पूरी देश में डर का महौल पैदा कर दिया है, भारत के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ इस हमले का कश्मीर का अवाम भी पूरा विरोध कर रही है.