‘ये लोग हमें परेशान करते हैं…’ वीडियो बनाकर कई लोगों के नाम लिए, फिर पत्नी के साथ दे दी जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला ममला सामने आया है. यहां एक कपल ने पहले रेलवे ट्रैक के किनारे एक वीडियो बनाया और फिर ट्रेन से कटकर जान दे दी.वीडियो में उन्होंने आत्महत्या का कारण बताया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिंडारथू गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां के रहने वाले कपल सोम शुक्ला और श्वेता शुक्ला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पहले दोनों लोगों ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह गांव के ही दुबे परिवार(कपिल,मोहित,रोहित,प्रवेश,अंश, छोटू,प्रदीप,मयंक,शीलू )को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. उन दोनों के अनुसार उनको दुबे परिवार के सदस्य आए दिन परेशान करते थे.

वीडियो में सोम ने कहा कि ये लोग उसको ड्यूटी जाते समय,घर जाते समय बहुत परेशान करते थे. श्वेता शुक्ला का भी यही कहना था कि उसको भी बहुत परेशान किया जा रहा था. वायरल वीडियो में दंपत्ति ने यह भी कहा इस आत्महत्या में उनके माता-पिता और भाइयों की कोई गलती नहीं है,आत्महत्या के लिए पूरी तरह दुबे परिवार जिम्मेदार है.

बेटे-बहु की मौत की खबर सुनते ही परिजन भौचक्के रह गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. सोम के पिता का कहना है कि दुबे परिवार बहुत दबंग है और आए दिन उनके बेटे को परेशान करता था. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि दंपत्ति द्वारा वीडियो में पड़ोस के दुबे परिवार पर प्रताड़ित करने की बात कही गई.

पुलिस की मानें तो पुखरायां जीआरपी की सूचना के अनुसार रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले जिसमें एक युवक और युवती हैं,जिनकी शिनाख्त सोम और श्वेता के रूप में हो चुकी थी. पुलिस जांच में प्रताड़ित करने वाले दुबे परिवार ने थाना सिकंदरा में सोम शुक्ला के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था,घटना के बाद परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements