शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी ने खुलने के कुछ ही मिनटों बाद तगड़ा गोता लगा दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex करीब 800 अंक तक टूट गया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी लगभग 200 अंक फिसलकर कारोबार करता हुआ नजर आया. इस बीच मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा, तो वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली.
खुलते ही धड़ाम हुए दोनों इंडेक्स
मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,293.60 की तुलना में 76,188.24 पर ओपन हुआ. इसके बाद कुछ देर के कारोबार के दौरान ही ये भरभराकर टूट गया. खबर लिखे जाने तक आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही BSE Sensex 823 अंक फिसलकर 75,469 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी रेड जोन में कारोबार शुरू करने के बाद बड़ी गिरावट देखी. अपने पिछले बंद 23,071.80 की तुलना में 23,050 पर ओपन होने के बाद ये फिसलता चला गया और 212 अंक टूटकर 22,859 पर ट्रेड कर रहा था.
मंगलवार को 1000 अंक फिसला था सेंसेक्स
सबसे पहले बात कर लेते हैं बीते कारोबारी दिन बाजार में आई बड़ी गिरावट के बारे में, तो बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दिनभर रेड जोन में नजर आए थे. कारोबार के अंत में BSE Sensex 1,018.20 अंक यानी 1.32 फीसदी गिरकर 76,293.60 पर क्लोज हुआ था, तो वहीं NSE Nifty 309.80 अंक यानी 1.32 फीसदी फिसलकर 23,071.80 पर बंद हुआ था. बीते 5 कारोबारी सत्रों में गिरावट के चलते सेंसेक्स 2,290.21 अंक, जबकि निफ्टी 667.45 अंक तक फिसल चुका है.
Reliance का शेयर 3 फीसदी टूटा
शेयर बाजार में गिरावट के बीच टॉप लूजर शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप में शामिल M&M Share (3.50%) टूटकर 2976 रुपये पर आ गया, तो वहीं Zomato Share में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है और ये 3.41% गिरकर 207 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा Mukesh Ambani का Reliance Share 3.18 फीसदी फिसलकर 1194 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा इस कैटेगरी में Adani Ports (2.63%), IndusInd Bank (2.48%), PowerGrid Share (2.20%), Axis Bank Share (2.16%) की गिरावट में कारोबार कर रहे थे. वहीं आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
मिडकैप और स्मॉलकैप का बुरा हाल
बात मिडकैप की करें, तो ये 1017 फीसदी या 2.49% की गिरावट में दिखा. इस कैटेगरी में शामिल RVNL (5.82%), IREDA (5.64%), Crisil (5.30%), Mazgaon Dock (4.70%), SJVN (4.46%), Suzlon (4.33%), GICRE (3.94%), Kalyan Jewellers (3.70%) गिरकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप 3.27 फीसदी की गिरावट में नजर आया. इस कैटेगरी में शामिल Gensol Share (16.17%) और Suyog Share (11.60%) फिसलकर ट्रेड कर रहे थे.