पति-पत्नी का रिश्ता एक बेहद नाजुक डोर से जुड़ा होता है. इस डोर को थामे रखना और उसे मजबूत बनाना पति और पत्नी दोनों की जिम्मेदारी होती है. प्यार करने वाली, हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ देने वाली पत्नी एक पुरुष को उसकी सीमाओं से आगे बढ़ने, उसके सपनों को हासिल करने और जीवन में सफल होने में बेहद मदद करती है. एक पुरुष के जीवन में पत्नी की बेहद अहम भूमिका होती है?, अगर पत्नी उसे समझ जाए तो उनका रिश्ता अटूट हो जाता है और वो अपना जीवन बेहद हंसी-खुशी से बिताते हैं.
एक अच्छी पत्नी एक आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है. वह एक साथी के रूप में उसे सही रास्ते पर ले जाती है और हर मुश्किल समय में उसके साथ खड़ी रहती है. वह बच्चों की देखभाल करती है और घर में सब कुछ संभालती है, लगभग अकेले ही. वह एक मल्टीटास्कर और एक देखभाल करने वाली भूमिका में रहती है जो कई बार बाहर और घर का काम बेहद परफेक्शन के साथ संभालती है. यहां हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हर पत्नी को अपने शादी-शुदा रिश्ते में अपनानी चाहिए.
बिना शर्त के उससे प्यार करें
महिला की तरह पुरुष की भी चाहत होती है कि उसे पसंद किया जाए, प्यार किया जाए और उसकी सराहना की जाए. ठीक वैसे ही जैसे एक महिला चाहती है. महिला को एक पत्नी, प्रेमिका और पालन-पोषण करने वाली मां के रूप में वो अपने पति को शारीरिक के साथ ही भावनात्मक रूप से भी बिना शर्त प्यार देना चाहिए. उनकी उदारता से सराहना करें और उसका अपने बच्चे की तरह ख्याल रखें.
पति की मदद करें
किसने कहा कि पुरुषों को मदद की जरूरत नहीं है? समाज में पुरुषों को लेकर अनेक अवधारणाएं बनी हैं, ये भी उन्हीं में एक है. वास्तव में हम सभी को मदद और सहारे की जरूरत होती है. मुश्किल समय में अपने पति की मदद करने वाला हाथ बनें और उनका सबसे बड़ा सहारा बनें. जब भी वह आपकी मदद मांगे तो उनका साथ देने में सक्रिय रहें. जब आपको उनकी मदद की जरूरत होगी, तो वह भी आपकी मदद करेंगे. अपने जीवन से निपटने के दौरान एक टीम सहयोगी बनें.
पति का सम्मान/गरिमा बनाए रखें
अपने परिवार, दोस्तों या रिश्तेदारों से अपने पति के बारे में नकारात्मक बातें न करें. उनसे लड़ाई-झगड़ा, बहस और दूसरों के सामने उनकी आलोचना ना करें. अपने पति को अपनी सहेलियों की गॉसिप्स का हिस्सा ना बनाएं. अगर आपके बीच कोई समस्या है तो आप दोनों मिलकर उसे सुलझा लें. हमेशा याद रखें कि आप उनके विश्वासपात्र हैं और उन्हें आप पर सबसे ज्यादा भरोसा है.
हमेशा पति का साथ दें
एक पत्नी को अपने पति के साथ खड़े रहना चाहिए और एक टीम के रूप में मिलकर काम करना चाहिए. चाहे वह दैनिक दिनचर्या हो या दीर्घकालिक लक्ष्य हासिल करना हो. आपको अपने पति के सभी कामों और प्रयासों में उनका साथ देना चाहिए. उन्हें हर कदम पर एक टीममेट के रूप में आपके साथ पाकर खुशी होगी.