Vayam Bharat

मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिक सकते हैं ये दो गेंदबाज, दिलीप ट्रॉफी में बरपाया कहर

अंशुल और आकीब ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में घातक बॉलिंग की है. अंशुल इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इन दोनों को आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है… 

Advertisement

IPL 2025 Mega Auction Anshul Kamboj Aaqib Khan: अंशुल कंबोज और आकीब खान ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. आकीब इंडिया ए टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम चैंपियन बन गई है. वहीं अंशुल इंडिया सी टीम की ओर से खेले. वे इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. ये दोनों ही गेंदबाज आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं. टीमों की नजर इन पर होगी. अंशुल मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं.

दरअसल इंडिया ए ने दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने इंडिया सी 132 रनों से हराया. अंशुल इंडिया सी टीम का हिस्सा हैं. वे इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अंशुल ने 3 मैचों में 16 विकेट झटके. उन्हें पिछले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. लेकिन इस बार उन्हें मोटी रकम मिल सकती है. मुंबई के रिलीज करने के बाद वे मेगा ऑक्शन में होंगे और उनका हालिया फॉर्म मोटी रकम दिला सकता है.

आकीब खान इंडिया ए की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2024 के 2 मैचों में 8 विकेट झटके. आकीब अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए हैं. लेकिन इस बार मौका मिल सकता है. आकीब तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने इस बार अपनी रफ्तार से खुद को साबित कर दिया है. आकीब फर्स्ट क्लास में 37 विकेट ले चुके हैं. वहीं लिस्ट ए में 14 विकेट झटके हैं. वे घरेलू टी20 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं.

दिलीप ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के कई बड़े प्लेयर्स भी खेले. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार भी टूर्नामेंट का हिस्सा रहे. मुकेश ने 3 मैचों में 15 विकेट झटके. वहीं नवदीप सैनी ने 3 मैचों में 14 विकेट चटकाए है. अर्शदीप सिंह भी फॉर्म में दिखे. उन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए.

 

Advertisements