‘इनके काला जादू के कारण नहीं हो रही संतान…’ शक के चलते बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपने 65 साल के पिता को मौत के घाट उतार दिया. युवक को संदेह था कि उसका पिता उसके और उसकी पत्नी के ऊपर ‘काला जादू’ करता है. इसी संदेह में उसने लकड़ी के तख्ते से वार कर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना खैराही गांव में हुई.

Advertisement

दरअसल, आरोपी रामजतन की शादी को कई साल हो चुके थे, लेकिन उसका कोई बच्चे नहीं थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रामजतन अक्सर अपने माता-पिता पर काला जादू करने का आरोप लगाता था और मानता था कि उनके कारण ही उसकी कोई संतान नहीं है. इससे परिवार में अक्सर तीखी नोकझोंक होती थी.

उन्होंने बताया कि हत्या के दिन आज विवाद तब बढ़ गया जब रामजतन का अपने पिता राजमल और मां से फिर झगड़ा हो गया.अधिकारी ने बताया,’गुस्से में आकर रामजतन ने अपने पिता पर लकड़ी के तख्ते से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.’

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. हालांकि, वहां के चिकित्साकर्मियों ने राजमल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी त्रिपाठी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और रामजतन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisements