उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर हटाना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. गांव में कथित तौर पर थैली वाला दूध पीने के बाद दो साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. चारों बच्चे दो सगे भाइयों के परिवार से हैं.
बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल मेरठ और बड़ौत के अलग-अलग अस्पतालों में ले गए. जिला अस्पताल में भर्ती दो साल की बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी तीन बच्चों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के परचून दुकानदार जुगमन्दर से खरीदे गए मधुसूदन ब्रांड के दूध को बच्चों को पिलाया गया था. पैकेट वाला दूध पीने के बाद ही अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार की दुकान की गहन जांच की. मौके से मधुसूदन दूध के पैकेट्स के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक, दही और अन्य खाद्य सामग्री के पांच नमूने जांच के लिए कलेक्ट किेए गए हैं. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध खाद्य सामग्री को जब्त भी कर लिया गया है.
दुकानदार ने दी सफाई
दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान से लगभग 80 पैकेट दूध बेचे गए थे. लेकिन किसी अन्य ग्राहक की तबीयत खराब नहीं हुई. वहीं प्रशासन का कहना है कि दूध और अन्य जब्त किए गए खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने की असली वजह क्या थी.
पूरे गांव में भय का माहौल
घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. मौके पर ग्राम प्रधान, पुलिस अधिकारी और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार मौजूद हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है. जांच रिपोर्ट आने तक दूध की बिक्री पर नजर रखी जा रही है.