जिंदगी की फसल उगाने निकले थे, खेत बना कब्रगाह! हाई वोल्टेज करंट से दो किसानों की मौत

औरंगाबाद : रफीगंज प्रखंड के बहादुरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो किसानों की मौत हो गई. मृतक किसानों की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रफीक अंसारी एवं 50 वर्षीय अनीश कुरैशी के रूप में की गई है.जबकि घायल की पहचान उसी गांव के संतोष ठाकुर के रूप में की गई है.

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रफीक एवं अनीश अपने खेत में पटवन करने गए हुए थे.लेकिन खेत में ही 11 हजार वाट के तार के टूटकर गिरे होने को सूचना उन्हें नहीं थी और पटवन के दौरान दोनों उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसी क्रम में उन्हें बचाने पहुंचा संतोष ठाकुर भी घायल हो गया.

 

स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना डॉयल 112 वाहन एवं रफीगंज पुलिस को दी.जानकारी मिलते ही अविलंब घटनास्रथअल पर पहुंची पुलिस ने रफीक एवं अनीश को तार से छुड़ाकर जिंदा समझ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.वहीं संतोष ठाकुर का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है जहां दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

 

घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज विधायक मो. नेहालुदीन, समाजसेवी सगुफ्ता यास्मीन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, आम आदमी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, धर्मेद्र कुमार कुशवाहा, सोनू कुमार सामुदायिक स्वस्पथये केंद्र पहुंचकर परिजनों का ढाढस बंधाया एवं हर कदम पर मदद देने का आश्वासन दिया.

 

अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह भी स्वस्पथये केंद्र पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.

Advertisements