गाड़ी में टक्कर मारी, साथी को छुड़ाया, ड्राइवर को साथ ले गए… राजस्थान में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का फिल्मी स्टाइल में हमला

राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में कल देर रात बदमाशों ने हरियाणा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने न केवल हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, बल्कि पुलिस के कब्जे से अपने एक साथी बदमाश को भी छुड़ा कर ले गए. यही नहीं हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी बदमाश अपने साथ ले गए. इस मामले के बाद कुचामन पुलिस को जब सूचना मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन फ्रॉड करने और अवैध तरीके से यूएसडी चेंज करने जैसे मामलों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस कुचामन सिटी पहुंची थी. इस दौरान कुचामन के राणासर से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद जब हरियाणा पुलिस टीम आरोपी को लेकर रवाना हुई, तो पकड़े गए युवक के 8-10 साथियों ने अपनी गाड़ी से पुलिस का पीछा किया. काला भाटा की ढाणी के पास पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को कई बार टक्कर मार दी. इससे पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बदमाशों ने पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की और पुलिस की गिरफ्त से अपने साथी को छुड़ा लिया. बदमाश यहीं नहीं रुके, पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए. हमले से पुलिसकर्मी घबरा गए और जान बचाने के लिए भागकर एक होटल में पहुंचे.

पुलिस ने की नाकेबंदी

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिस पर एएसपी नेमीचंद खारिया, सीईओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने नाकेबंदी करवाई. पुलिस की नाकेबंदी के चलते बदमाश पुलिस के ड्राइवर को छोड़कर भाग गए. वहीं पुलिस के जवानों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया.

बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

मामले में सीईओ अरविंद बिश्नोई ने कहा कि चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को डिटेन किया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बदमाशों के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement