कश्मीर घाटी में पहलगाम हमले के 96 दिन बाद ऑपरेशन महादेव के जरिए सेना ने तीन आतंकियों का सफाया कर दिया है. यह एनकाउंटर श्रीनगर के पास माउंट महादेव पर हुआ. सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन, सर्विलांस और खुफिया इनपुट के जरिए आतंकियों को ट्रैक किया और घेरेबंदी कर उन्हें ढेर कर दिया. दावा किया गया है कि मारे गए आतंकी 18 मई को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे.
सेना के इस ऑपरेशन को आतंक पर करारा जवाब माना जा रहा है. लेकिन इस बीच जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कहीं किसी एरा-गेरा को मारकर उसे मास्टरमाइंड तो नहीं बताया जा रहा. पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी का फेस वॉश करना था इसलिए यह डायवर्जन रचा गया है.
साथ ही उन्होंने मांग की कि मारे गए आतंकियों की असल पहचान और उनके पहलगाम हमले से संबंध की स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक की जाए. पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि जब किसी ऑपरेशन की सफलता की घोषणा होती है, तो यह जरूरी है कि देश को साफ-साफ बताया जाए कि मारा गया शख्स कौन था, और उसके खिलाफ सबूत क्या हैं.
पप्पू यादव का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सेना की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है