उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेटे ने अपने माता-पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बेटे ने अपने माता-पिता को ऐसी दर्दनाक मौत दी, जिसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
दरअसल, लखनऊ के मोहनलालगंज में शनिवार रात बेटे की माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि बेटा कमरे से हथौड़ा लेकर आ गया और उनपर हमला बोल दिया. पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया.
इसके बाद उसने मौत का ऐसा खेल खेला कि घरवालों के साथ मोहल्ले के लोग भी सकते में आ गए. उसने ताबड़तोड़ हथौड़े से वार कर माता-पिता को मार डाला. इस दौरान उसकी पत्नी चीखती रही, सास-ससुर को छोड़ने की अपील करती रही, लेकिन ‘कातिल’ बेटे के सिर पर जैसे खून सवार था, उसने किसी की एक ना सुनी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
प्रॉपर्टी की भूख ने बेटे को बनाया कातिल
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटा अपने माता-पिता के साथ एक घर में रहता था. आरोपी बेटा, उसका भाई और उसकी पत्नी भी साथ में ही रहते थे. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से आरोपी का अपने माता-पिता के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और घर में तनाव भी बना हुआ था.
घटना वाले दिन भी बहस हुई और अचानक आरोपी बेटे ने अपने से काबू खो दिया. उसने अपनी पत्नी और भाई को धक्का दिया और फिर हथौड़े से अपने 77 वर्षीय बुजुर्ग पिता जगदीश विश्वकर्मा और 65 वर्षीय मां शिवप्यारी पर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इस दौरान उसकी पत्नी और भाई चीखते-चिल्लाते रहे. मगर आरोपी बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने अपने हाथों से अपने ही मां-पिता को दर्दनाक मौत दे डाली.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी को भागते हुए देखा गया. फुटेज में घटना के दौरान मां-बाप की चीखें भी सुनाई दीं, जिसने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में मदद की. सीसीटीवी फुटेज में ये पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. बीते दिन पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.