दिन में फूल और गुब्बारे बेचकर करते फेरी… रात में ‘कच्छा-बनियान गैंग’ बनकर करते हैं लूट और चोरी!

सोनभद्र: दिन में फूल और गुब्बारे बेचकर रेकी, रात में ‘कच्छा-बनियान’ में लूट-चोरी। यह कहानी किसी फिल्मी प्लॉट की नहीं, बल्कि सोनभद्र पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह की है. इस गिरोह ने जिले में कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया था, जिसका अब जाकर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया बस्ती से इस गिरोह के छह शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। हालांकि, नौ अन्य सदस्य भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश जारी है.

फूल और गुब्बारे की आड़ में रेकी

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था. गिरोह के सदस्य दिन में आम लोगों के बीच फूल और गुब्बारे बेचने वाले बनकर घूमते थे। इस दौरान वे उन घरों और दुकानों की पहचान करते थे, जहाँ चोरी की जा सकती थी. जब उन्हें अपनी अगली ‘टारगेट’ मिल जाती, तो वे अपने बाकी साथियों को ट्रेन और बस से बुलाते थे। इसके बाद, सभी मिलकर जंगल या झाड़ियों में अपना अस्थायी ठिकाना बनाते थे.

योजनाबद्ध तरीके से देते थे घटना को अंजाम

रात के समय, ये बदमाश ‘कच्छा-बनियान’ पहनकर घरों और दुकानों में घुसते थे। पुलिस ने बताया कि ये गिरोह रॉड और अन्य औजारों का इस्तेमाल कर ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. रॉबर्ट्सगंज के बालाजी ज्वैलर्स और ओबरा के एक मकान में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण किया है. इसके अलावा, दुद्धी में बाउंड्री तोड़कर हुई चोरी में भी इसी गिरोह का हाथ था.

बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। इसमें 13 छोटी सफेद धातु की गिलास, 4 छोटे-बड़े प्लेट, 36 सफेद धातु और नग वाली अंगूठियां, और 45,000 रुपये नकद शामिल हैं. इसके साथ ही, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी जब्त किए गए हैं.

छह बदमाश गिरफ्तार, नौ फरार

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के रायसेन, प्रयागराज, कटनी और होशंगाबाद के रहने वाले भीम सिंह, आनंद बंजारा, सिपाही लाल, तान सिंह, दुर्योधन और कांजिरा बंजारा के रूप में हुई है. वहीं, फरार हुए नौ अन्य बदमाशों की पहचान भी हो गई है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया है.

Advertisements
Advertisement