झारखंड के रांची में एक हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. सीएमपीडीआई की कर्मचारी कविता शर्मा और उसके पति विकास बहादुर को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची पुलिस ने पति-पत्नी के पास से सोने और हीरे के लगभग 26 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. दरअसल, 7 मई को झारखंड की रांची के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड स्थित कोयला कंपनी सीएमपीडीआई की कर्मचारी रानी कुमारी पति अमन कुमार सिंह के घर से लगभग 298 ग्राम सोने और हीरे के जेवरात की चोरी हुई थी. यह चोरी 30 लाख की हुई थी.
इसे लेकर पीड़ित कर्मचारी रानी कुमारी ने गोंदा थाना में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. रांची में कोयला कर्मचारियों के घर हुई हाई प्रोफाइल चोरी मामले के आवेदन देकर रांची के एसएसपी ने पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में गोंदा थाना की पुलिस के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम को चोरी के इस मामले की जानकारी मिली थी. पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली सीएमपीडीआई की ही एक दूसरी महिला कर्मचारी कविता शर्मा, जो अक्सर उनके घर आया जाया करती थी. उसी ने इस हाई प्रोफाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी के सभी जेवरात को कूरियर के जरिए हैदराबाद में रहने वाले अपने एक दोस्त को भेज दिए. फिर एक फर्जी जेवरात की खरीदारी से संबंधित बिल भी भेज दिया.
6 लाख का ले लिया था लोन
इसके बाद चोरी के गहनों को हैदराबाद स्थित मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर 5.43 लाख रुपए का लोन ले लिया. इस चोरी की वारदात को बेहद शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया. पति-पत्नी की जोड़ी के अलावा चोरी के गहनों को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर लोन लेने के पूरे काम में 2 से 3 और लोग भी शामिल हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबाव दे रही है. रांची में हुई हाई प्रोफाइल चोरी के मामले को लेकर रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रानी कुमारी घर पर चोरी हुई थी, जिसे उनके पड़ोस में ही रहने वाली कविता शर्मा ने ही अंजाम दिया था. दोनों सीएमपीडीआई के ही कर्मचारी हैं. एक दूसरे के घर आना-जाना था और दोनों एक दूसरे को जानते थे.
आरोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि 7 मई को रानी कुमारी के घर पर चोरी हुई थी. उन्होंने कविता शर्मा पर शक जाहिर किया था. पुलिस ने कविता शर्मा के बैंक स्टेटमेंट को खंगाला, जिसमें कुछ ट्रांजेक्शन पाया गया, जिसके आधार पर सीएमपीडीआई कॉलोनी की रहने वाली महिला कर्मी कविता शर्मा और उनके पति विकास बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के सोने और हीरे के 26 लाख के जेवरात भी बरामद कर लिए गए है. इस मामले में शामिल और लोगों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.