Left Banner
Right Banner

DJ चोरी कर खुद ही करने लगे बुकिंग, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा पूरा गिरोह

सिंगरोली : जिले के खुटार चौकी पुलिस को 24 घंटे के भीतर D J मशीन चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. चोरों से डीजे मशीन भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि डीजे मशीन चोरी में प्रयोग की गई पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया गया है. जहां सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया.

खुटार चौकी प्रभारी सब लाल सिंह ने बताया कि 5 मार्च को अवधेश कुमार शाह पिता जमुना प्रसाद शाह उम्र 23 वर्ष निवासी गहिलरा ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की दर पकड़ के लिए पूछतांछ शुरू की. पीड़ित ने बताया कि डीजे मशीन चोरी होने के बाद कटौली निवासी रिंकू शाह ने फोन करके डीजे बुक करने की बात कही.

जहां अंदेशा है कि में रिंकू अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने अपनी विवेचना करते हुए पूछतांछ शुरू की. वहीं आरोपियों ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया. पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल रिंकू शाह पिता अन्नेलाल शाह उम्र 22 वर्ष निवासी कटौली, मनोज कुमार शाह पिता जमुना प्रसाद शार उम्र 25 वर्ष निवासी कटौली, राहुल साहू पिता रामसजीवन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी कटौली,

उमेश कुमार शाह पिता रामलखन शाह उम्र 22 वर्ष निवासी कटौली, लवकुश कुमार पिता रामसजीवन शाह उम्र 21 वर्ष निवासी कटौली थाना बैढ़न के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों के कब्जे से 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत का डीजे मशीन सहित घटना में उपयोग की गई. पिकअप वाहन को जप्त किया है. उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक साहबलाल सिंह परिहार, अभिषेक पाण्डेय, पप्पू सिंह, उमेश द्विवेदी, राजेश शुक्ला, गजराज सिंह, राय सिंह, गणेश मीणा, कुलदीप शर्मा, रावेन्द्र सिंह, गौरव यादव एवं प्रफुल्ल वनखेड़े की भूमिका रही है.

Advertisements
Advertisement