छतरपुर : जिले की राजनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है . उत्तर प्रदेश के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं तो वहीं चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है.
दरअसल आरोपी माह जनवरी में थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुंचु से ट्रैक्टर भाड़ा के बहाने लिवा ले गए थे , जब वाहन स्वामी का ट्रैक्टर चालक से संपर्क ना हुआ तो उन्होंने थाना राजनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी. राजनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर आसपास के क्षेत्र में तलाश किया.
ट्रैक्टर चालक ग्राम ज्योराहा के पास महोबा रोड में अचेत अवस्था में मिला. ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थ में उन लोगों के द्वारा नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चले गए. थाना राजनगर पुलिस ने एकत्रित साक्ष्य व कथन के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया. और आरोपियों की हर संभावित स्थान में तलाश की .
जिला महोबा के थाना पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआ में माह सितंबर वर्ष 2024 में इसी तरह की घटना हुई थी। जिला छतरपुर एवं जिला महोबा पुलिस द्वारा एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य एकत्रित साक्ष्य साझा किए गए. थाना पनवाड़ी जिला महोबा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला हमीरपुर एवं जिला छतरपुर रजिस्टर्ड दो ट्रैक्टर जप्त किए थे.
थाना राजनगर पुलिस ने उक्त घटना में सम्मिलित तीन आरोपियों दारा सिंह उर्फ पिंटू सिंह पिता बड़ेलाल निवासी ग्राम रामगढ़ थाना दिबियापुर जिला औरैया उत्तर प्रदेश
अंबरीश तिवारी पिता शेषनारायण तिवारी निवासी ग्राम खजुर्रा जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश सावधान सिंह पिता रामकिशन यादव निवासी ग्राम खजुर्रा जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.
विधिवत कार्यवाही कर थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुए स्वराज 834 ट्रैक्टर एवं ट्राली कीमत करीब 7 लाख रुपए बरामद किया गया। अभियुक्तों से अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे के संबंध में संभावना है। छतरपुर पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है.