Left Banner
Right Banner

शादी-विवाह में बजाते थे बैंड बाजा, रात में करते थे बाइक चोरी, अमेठी पुलिस ने 7 चोरों को किया गिरफ्तार

अमेठी : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 22 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. यह गिरोह दिन में शादी-विवाह में बैंड-बाजा बजाने का काम करता था और रात के अंधेरे में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. अमेठी पुलिस ने एक अनोखा खुलासा किया है जहां रात में शादी विवाह में बैंड बजाते फिर वहां से बाइक चुराते और अपने बेडरूम में रखते थे.

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमेठी रोड स्थित टिकरिया चौराहे के पास का है जहां देर रात स्वाट टीम प्रभारी अनूप सिंह और गौरीगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब सभी को रोक कर गाड़ी के कागज मांगे तो कोई दिखा ना सका.सख्ती से पूछताछ करने पर चोरों ने बताया कि बेलखोर रोड पर बंद एक फैक्ट्री के अंदर चोरी की अन्य 19 मोटरसाइकिले छुपा कर रखी गई है जहां उनके चार अन्य साथी भी उसकी रखवाली कर रहे हैं.

 

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सभी चोरों को गिरफ्तार कर फैक्ट्री से चोरी की अन्य 19 मोटरसाइकिल बरामद की।पुलिस के हत्थे चढ़े चोर जुनैद पुत्र अख्तर निवासी खैरतपुर थाना भालेबसुल्तान, अरमान पुत्र गुरुकुल उर्फ मुस्तकीम निवासी हसनपुर भाले सुल्तान, मुशर्रफ अली उर्फ ननकू पुत्र सत्तार निवासी हैदरगढ़ लोहिया वार्ड बाराबंकी,मोइन खान पुत्र मुन्ना खान निवासी निहालपुर जगदीशपुर,सुरजीत कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी लाला का पुरवा कमरौली, मोहम्मद पट्टन पुत्र सफा अल्लाह निवासी पुरे परवानी मुसाफिरखाना और रफीक अहमद पुत्र खलील अहमद थाना भाले सुल्तान शामिल हैं पुलिस ने सभी चोरों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई शुरू कर दी है.

 

गिरफ्तार सभी चोर शातिर चोर है और इनका एक गैंग है. इस गैंग में कुल सात सदस्य है जो बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे और अलग-अलग सुनसान इलाकों में गाड़ियों को छुपाकर एक-एक करके गाड़ियों को नंबर प्लेट और चेचिस बदलकर बेचा करते थे.

Advertisements
Advertisement