राजनांदगांव जिले में रेलवे सुरक्षा बल ने ओएचई केबल चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों ने रसमडा के पास रेल्वे ट्रैक से 36 मीटर ओ एच ई केबल वायर की चोरी कर अपने बैग में रखा और उसके कॉपर निकालकर बर्तन दुकान में बेच दिए थे।
घटना 30 अप्रैल की है। मामला परमालकसा-मुढ़ीपार का है। आरोपी मुकेश डहरिया ने बताया की मोबाइल में यूट्यूब के माध्यम से रेलवे लाइन स्थित ओ एच ई अर्थिंग वायर काटने का तरीका सीखा है। जिसके कारण वह अपने साथी के साथ रेलवे के केबल वायर को काट कर चोरी करता था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रेलवे के सभी विभागों को मिलाकर कुल दोनों आरोपियों ने कुल 91 मीटर केबल वायर को काटा है। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान बिलासपुर निवासी राजकुमार उर्फ काका (60) और मुकेश कुमार डहरिया (27) के रूप में हुई।
चोरी कर राजनांदगांव में बेचा
दोनों को रसमडा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि चोरी की गई केबल से निकाले गए कॉपर को राजनांदगांव में बेच दिया गया था। आरोपियों ने इससे पहले 4 अप्रैल को भी परमालकसा-मुढ़ीपार के बीच से 20 मीटर सिग्नल वायर चोरी की थी।
पुलिस ने मामले में रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम धारा 3ए के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू ने बताया कि आरोपी चोरी के आदतन अपराधी है। जो बिलासपुर से ट्रेन के माध्यम से दुर्ग तक आते थे।
हत्या का आरोपी है मुकेश
उसके बाद लोकल ट्रेन से छोटे-छोटे स्टेशनों में उतरकर स्टेशन के आउटर क्षेत्र व सुनसान वाली जगह को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते है। आरोपी मुकेश के खिलाफ सकरी थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है और इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा के खिलाफ थाना रतनपुर में मामला दर्ज है।