मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बृजवासी तो आक्रोशित हैं ही साथ ही विपक्ष के लोगों ने भी इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शौर्य यात्रा निकाली.
शौर्य यात्रा निकालने के बाद प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन के प्रमुख चुंगी चौराहे पर सांसद हेमा मालिनी का पुतला भी फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आकर प्रदर्शनकारियों के हाथों से पुतला छीन लिया. दरअसल, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के बयान को लेकर विरोध के स्वर मुखर होते जा रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बीजेपी की पूर्व जिला अध्यक्ष ने की निंदा
सांसद हेमा मालिनी के बयान की जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने घोर निंदा की है, वहीं सांसद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार की शाम गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. गुस्साए कांग्रेसियों ने नगर निगम के चुंगी चौराहे पर हाथों में सांसद का पुतला लेकर जमकर नारेबाजी की. इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
लगातार सांसद के खिलाफ होती रही नारेबााजी
गुस्साए कांग्रेसी जब तक सांसद हेमा मालिनी का पुतला दहन कर पाते, तब तक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथों से पुतला छीन लिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की फुल्की नोंक झोंक भी हुई. प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वो लगातार सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे.
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा?
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें ऐसी सांसद मिली हैं, जो अपने निजी स्वार्थों के लिए क्षेत्रीय जनता को ही बाहर का रास्ता दिखा रही हैं, जबकि वह स्वयं को मीरा बाई बताती हैं. उन्हें ऐसी मीरा बाई नहीं चाहिए, जो विकास के नाम पर विनाश करने का काम करके ब्रजबसियों को ब्रज छोड़ने की बात कहती हों.
इस प्रदर्शन करने के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष पिंटू पुजारी,चंद्रमोहन जायसवाल, दीपक पाराशर, जितेन्द्र सिसौदिया, राहुल शुक्ला, पवन सिंह, वीरेंद्र कुमार सिसौदिया, भानुप्रताप सिंह, लकी चौहान, ऋषभ पंडित, प्रेम कुमार, अश्वनी शर्मा, केशव अग्रवाल, ललित यादव आदि मौजूद रहे.
हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन ने क्या कहा?
वहीं सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन द्वारा एक बयान भी सामने आया है. एक पत्र में कहा गया है कि जो वीडियो दिखाया गया है वह साल 2024 का है. वर्तमान में सांसद हेमा मालिनी द्वारा कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया गया है. साल 2024 का बयान काट-पीट कर दिखाया गया है, जिसको लोग वायरल कर रहे हैं.